
Kevin Pietersen on IPL Mega Auction: इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केपिव पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. पीटरसन ने उस फ्रेंचाइजी का नाम बताया है जिसने आईपीएल ऑक्शन में सही रणनीति के साथ खिलाड़ियों को खरीदा है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने सीएसके और लखनऊ का नाम नहीं लिया है बल्कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल ऑक्शन का विनर बताया है. केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय रखी है. पीटरसन ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "मेरे फेवरेट दिल्ली कैपिटल्स हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन को जीत लिया है. अब मैदान पर जाकर खिताब जीतने की जरूरत है." पीटरसन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
My favourite @DelhiCapitals WON the auction!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) November 26, 2024
Now it's time to WIN on the field!
🙌🏼
केविन पीटरसन साल 2012 में पहली बार दिल्ली के लिए खेले थे, 8 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाने में सफल रहे थे. उन्होंने एक शतक भी लगाया था. फरवरी 2014 में, डीसी ने फिर से पीटरसन को अपनी टीम में शामिल किया था और कप्तान भी बनाया था. उन्होंने फ्रेंचाइज़ी की कप्तानी भी की थी, हालांकि, वह बल्ले से असफल रहे, 11 मैचों में 294 रन ही बना पाए थे.
आईपीएल ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स पूरी टीम
केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं