IND vs NZ WC 2023: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल (IND vs NZ WC Semifinal) में ‘अंडरडॉग' के ठप्पे से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिये भारतीय टीम की तारीफ की. भारत को बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी. भारत ने लीग चरण में सभी नौ मैच जीते हैं. विलियमसन ने सेमीफाइनल से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आप लोग अंडरडॉग लिखते हैं और यह ज्यादा बदला नहीं है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.''
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि सेमीफाइनल में दोनों टीमों के लिये बराबर मौका है. उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और हमें भी पता है कि अपना दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं,'' विलियमसन (Kane Williamson on IND vs NZ WC 2023 Semifinal) ने कहा ,‘‘ हर टीम का अलग संतुलन होता है. हार्दिक (Hardik Pandya Injury) की चोट के बाद उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा लेकिन मैच के नतीजों पर उससे असर नहीं पड़ा. भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया. हमारी टीम भी पहले ऐसा कर चुकी है.
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है.'' न्यूजीलैंड ने चार साल पहले 2019 विश्व कप में भी भारत के दबदबे को खत्म करते हुए वर्षा से प्रभावित सेमीफाइनल में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को हराया था. भारत 2019 की तरह इस बार भी लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है. टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने वाला न्यूजीलैंड नौ मैच में पांच जीत से 10 अंक के साथ लीग चरण में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं