
Kamran Ghulam, Australia vs Pakistan, 1st ODI: हाल में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले होनहार पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान गुलाम को वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है. हालांकि, अपने डेब्यू वनडे मुकाबले को वह कुछ खास यादगार नहीं बना पाए, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी हरकतें की जिसे देख विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस भी हंसने पर मजबूर हो गए.
दरअसल, यह वाक्या ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान 17वें ओवर में देखने को मिला, जब कमिंस अपनी टीम की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान पारी की चौथी गेंद उन्होंने गुलाम के पैरों को निशाना बनाते हुए डाला.
Kamran Ghulam thinks he can win a battle against Pat Cummins.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 4, 2024
Rohit Sharma didn't even win the world cup even after doctoring the pitch.pic.twitter.com/WkJ5Jq5pzO
मगर यहां पहले से ही चौकन्ने गुलाम ने गेंद को खूबसूरती के साथ रोक दिया और तुरंत अपने साथी बल्लेबाज को स्टीव स्मिथ के स्टाइल में बैट दिखाते हुए रोका. पाक बल्लेबाज की यही हरकत देख कमिंस भी हैरान हो गए और खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अक्सर गेंद रोकने के बाद एक अलग ही स्टाइल में अपने साथी खिलाड़ी को रोकते हुए देखा जाता है. स्मिथ ही नहीं उनके साथ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी कुछ ऐसी ही हरकतें मैदान में करते हैं.
मेलबर्न में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में जब कामरान गुलाम ने भी ऐसी ही हरकत की तो कमिंस उन्हें रन आउट करने के बजाय बीच मैदान में हंसने लगे. हालांकि, इसी ओवर की अगली गेंद पर उन्होंने गुलाम को आउट भी कर दिया.
कमिंस की तेजतर्रार शॉर्ट पिच गेंद को गुलाम बिल्कुल नहीं समझ पाए. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके ग्लव्स का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई. पहले वनडे मुकाबल में गुलाम ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं