विज्ञापन

'क्रिकेट नहीं, बल्लेबाजी कहें', आईपीएल में तूफानी बैटिंग को देख कगिसो रबाडा का छलका दर्द, बयान से मची खलबली

Kagiso Rabada on IPL 2025: आईपीएल को लेकर कागिसो रबाडा ने एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

'क्रिकेट नहीं, बल्लेबाजी कहें', आईपीएल में तूफानी बैटिंग को देख कगिसो रबाडा का छलका दर्द, बयान से मची खलबली
Kagiso Rabada big Statement on IPL 2025,cricket can also be called ‘batting

Kagiso Rabada big Statement viral on IPL: आईपीएल (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेल रहे कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल (IPL) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है. दरअसल, आईपीएल में बल्लेबाज दे दनादन रन बना रहे हैं जिसको लेकर अब रबाडा ने अपना दर्द शेयर किया है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को लगता है कि क्रिकेट अब एकतरफा हो गया है. इसे क्रिकेट नहीं बल्कि बल्लेबाजों का गेल कहा जाना चाहिए. 

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा लगातार इतने सारे हाई स्कोरिंग मैचों से प्रभावित नहीं हैं. वह बल्ले और गेंद के बीच संतुलन चाहते हैं. उन्हें हाई स्कोरिंग मैचों से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसकी आवृत्ति कम होनी चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए रबाडा ने अपनी राय दी और कहा, "खेल को किसी तरह आगे बढ़ना ही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हर एक खेल की तरह बहुत ज़्यादा सपाट हो सकता है.  इससे इसका मज़ा खत्म हो जाएगा." (Kagiso Rabada  on IPL 2025 not pleased with high-scoring matches)

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "आप जानते हैं, फिर आप हमारे खेल को क्रिकेट के बजाय बैटिंग कह सकते हैं.. मुझे कुछ रिकॉर्ड टूटने से कोई समस्या नहीं है; यह ठीक है.  हाई स्कोरिंग गेम अच्छे हैं, लेकिन कम स्कोरिंग गेम भी अच्छे हैं. लेकिन आप इसे बहुत ज़्यादा नाटकीय रूप से किसी भी तरफ़ नहीं झुका सकते, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने की ज़रूरत है."

साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को डर है कि अगर खेल में एक ही तरह के खेल होते रहेंगे तो खेल उबाऊ हो जाएगा. रबाडा के अनुसार, "सबसे रोमांचक मैच वे होते हैं, जिनमें बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए खुद को काम पर लगाना पड़ता है, आसानी से वो हासिल नहीं कर पाएं, ऐसा गेम होना चाहिए."

रबाडा ने इस बारे में कहा, "आप आराम से बैठकर परिस्थितियों के बारे में शिकायत नहीं कर सकते.. आपको गेंदबाज के तौर पर इसके बारे में कुछ करना चाहिए. हालांकि, अगर आप हर समय केवल उच्च स्कोर या कम स्कोर देखते हैं तो क्रिकेट का खेल उबाऊ हो जाएगा. सबसे रोमांचक खेल वे होते हैं, जिनमें बल्लेबाजों को विकेट गिरने पर खुद को आउट होने से बचाना होता है और अपनी टीमों के लिए मैच जीतने के लिए वास्तव में अच्छा खेलना पड़ता है, या गेंदबाजों को उसी तरह आगे बढ़ना पड़ता है. यह किसी के लिए भी केवल अस्तित्व के बारे में नहीं होना चाहिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: