विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट ड्रा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट ड्रा
जोहानिसबर्ग:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग वांडर्स पर खेला गया दो मैचों की शृंखला पहला क्रिकेट टेस्ट काफी उतार चढ़ाव के बीच ड्रा समाप्त हुआ जिसमें मेजबान टीम आठ रन जबकि टीम इंडिया तीन विकेट से जीत से दूर रह गई।

भारत के 458 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को अंतिम दिन फाफ डु प्लेसिस (134) और एबी डिविलियर्स (130) के शतकों और दोनों के बीच पांचवें विकेट की 205 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 450 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय चार विकेट पर 402 रन बनाकर जीत से सिर्फ 54 रन दूर थी। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए उसके पास 13 ओवर थे, लेकिन अंतिम घंटे में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए उसे जीत से वंचित कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका अगर जीत दर्ज करता तो यह क्रिकेट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत होती। पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला। पहले सत्र के बाद भारत के पास जीत का अच्छा मौका था, लेकिन दूसरे सत्र और अंतिम सत्र के मध्य तक दक्षिण अफ्रीका हावी रहा, लेकिन डु प्लेसिस और डिविलियर्स के जल्दी-जल्दी आउट होने से टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले सत्र में दो विकेट पर 98 रन जोड़े जबकि दूसरे सत्र में डु प्लेसिस और डिविलियर्स ने बिना विकेट गंवाए 95 रन जोड़कर टीम का पलड़ा भारी कर लिया। मेजबान टीम को अंतिम सत्र में जीत के लिए 127 रन चाहिए लेकिन टीम 119 रन ही जुटा सकी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जहीर खान और इशांत शर्मा को एक एक विकेट मिला।

शृंखला का दूसरा और अंतिम मैच 26 दिसंबर से डरबन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 138 रन से की। टीम को इस समय जीत के लिए 320 रन की दरकार थी।

महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज शमी से कराई जिन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और दिन के पांचवें ओवर में ही पीटरसन को बोल्ड कर दिया। पीटरसन ने शमी की नीची रहती गेंद को विकेटों पर खेल दिया। उन्होंने 162 गेंद में नौ चौकों की मदद से 76 रन बनाए और अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। शमी ने पहले घंटे में तूफानी गेंदबाजी की। उन्होंने कैलिस के खिलाफ पहली गेंद में ही पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर से ठुकरा दिया।

कैलिस ने डु प्लेसिस के साथ तेजी से 54 रन की साझेदारी की जिसमें उनका योगदान 34 रन का रहा। यह अनुभवी बल्लेबाज हालांकि दुर्भाग्यशाली रहा जब जहीर की गेंद पर अंपायर रोड टकर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया जबकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी है।

यह जहीर का टेस्ट क्रिकेट में 300वां विकेट है। वह अनिल कुंबले (619 विकेट), कपिल देव (434 विकेट) और हरभजन सिंह (413 विकेट) के बाद भारत के चौथे सबसे सफल गेंदबाज बन गए।

इसके बाद डु प्लेसिस और डिविलियर्स ने धीरे-धीरे मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में मोड़ना शुरू किया। दोनों ने शुरुआत में सतर्कता बरती, लेकिन बाद में खुलकर बल्लेबाजी की। भारत को दूसरे सत्र में पांच ओवर बाद नई गेंद मिल गई। जहीर और शमी ने दूसरी नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इनको सफलता नहीं मिली। इस डिविलियर्स और डु प्लेसिस ने रन जुटाना जारी रखेगा। इशांत शर्मा को भी सफलता नहीं मिली।

शमी आज भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, लेकिन वह भी डिविलियर्स और डु प्लेसिस की साझेदारी को जल्दी तोड़ने में नाकाम रहे। इस बीच डु प्लेसिस ने 82वें जबकि डिविलियर्स ने 88वें ओवर में अर्द्धशतक पूरा किया। दोनों ने जल्द ही शतकीय साझेदारी भी पूरी की।

भारत को 102वें ओवर में डु प्लेसिस को रन आउट करने का मौका मिला, लेकिन अजिंक्य रहाणे का निशाना चूक गया।

अपना 10वां टेस्ट खेल रहे डु प्लेसिस ने जहीर की गेंद पर तीन रन के साथ 252 गेंद में अपना तीसरा शतक पूरा किया।

डिविलियर्स ने भी इसके बाद जहीर की गेंद पर ही एक रन के साथ 162 गेंद में अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया। ये दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका को जीत से 56 रन की दूरी पर ले गए और ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पास पलटा।

डिविलियर्स इशांत की अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेलकर पैवेलियन लौट गए जिससे भारत को पांचवीं सफलता मिला। डिविलियर्स ने 168 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े।

शमी ने अगले ओवर में जेपी डुमिनी (05) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को रक्षात्मक होने को मजबूर किया। डु प्लेसिस और वर्नन फिलेंडर (37 गेंद में नाबाद 25) 8.1 ओवर में 35 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन इसके बाद वह हुआ जिससे मेजबान टीम जीत से वंचित रह गई।

डु प्लेसिस ने जहीर की गेंद को मिड आफ पर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। रहाणे ने हालांकि चपलता दिखाते हुए अपने सटीक निशाने से गेंदबाजी छोर पर स्टंप उखाड़ दिए। डु प्लेसिस ने 309 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके जड़े। मेजबान टीम को इस समय जीत के लिए 16 रन ही दरकार थी। डेल स्टेन ने मैच की अंतिम गेंद में शमी पर छक्का जड़ा, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम जीत से आठ रन दूर रह गई।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग टेस्ट, महेंद्र सिंह धोनी, चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान, विराट कोहली, जैक कालिस, India Vs South Africa, Johannesburg Test, Cheteshwar Pujara, MS Dhoni, Virat Kohli, Jacques Kallis