विज्ञापन

टूटेगा द्रविड़-जैक कैलिस का 'महारिकॉर्ड'!, बर्मिंघम में जो रूट रचेंगे इतिहास, पहुंच जाएंगे सचिन-पोंटिंग के और करीब

Joe Root Test Runs Record IND vs ENG 2nd Test: रूट साल 2012 से अब तक कुल 154 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जो रुट की नजर अब दिग्गजों के रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने पर है.

टूटेगा द्रविड़-जैक कैलिस का 'महारिकॉर्ड'!, बर्मिंघम में जो रूट रचेंगे इतिहास, पहुंच जाएंगे सचिन-पोंटिंग के और करीब
Joe Root Eyes on Most Runs Scored in Test Cricket
  • जो रूट को राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.
  • रूट ने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ 81 रन बनाए हैं.
  • दूसरे टेस्ट में रूट को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 202 रन की आवश्यकता है.
  • राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए, चौथे स्थान पर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Joe Root Eyes on Rahul Dravid-Jacques Kallis Most Test Runs Record:  भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है . यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाना है, जिसमें जो रूट के पास राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकलने का मौका होगा. जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद अर्धशतक जड़ा था. इस मुकाबले के दौरान उन्होंने कुल 81 रन बनाए. अब अगर जो रूट दूसरे टेस्ट में कुल 202 रन बना लेते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे.

राहुल द्रविड़ ने साल 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 286 पारियों में 52.31 की औसत के साथ 13,288 रन बनाए. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं. वहीं, तीसरे पायदान पर मौजूद जैक कैलिस साल 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट की 280 पारियों में 55.37 की औसत के साथ 13,289 रन जड़ चुके हैं.

रूट लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 2012 से अब तक कुल 154 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. वह 281 पारियों में 50.92 की औसत के साथ 13,087 रन जुटा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो जो रूट, राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे रिकी पोंटिंग (13,378) और सचिन तेंदुलकर (15,921) के नाम हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा . इस मुकाबले के दौरान भारत की ओर से पांच शतक जड़े गए, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम जीत नहीं सकी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन जोड़े . भारत के पास पहली पारी के आधार पर छह रन की लीड थी. उसने दूसरी पारी में 364 रन जड़े और मेजबान टीम को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया . इंग्लैंड ने 82 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com