
बुमराह ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने मैच में अफगानिस्तान के सबसे बड़े विकेट गुरबाज को आउट किया, इसके बाद हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं तीसरे विकेट के रूप में बुमराह ने नजीबुल्लाह ज़दरान को आउट कर अपने तीन विकेट पूरे किए. इस मैच में बुमराह ने एक बार फिर दिखाया कि वो क्यों दुनिया के सबसे महान गेंदबाज में हैं. खासकर उन्होंने जिस मिश्रण के साथ गेंदबाजी की उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर कर दिया.
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में अब बुमराह के नाम 82 विकेट दर्ज हो गए हैं. ऐसा कर उन्होंने हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक के नाम T20I में कुल 80 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा अब बुमराह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 96 विकेट लिए हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद बुमराह का नंबर आता है, बुमराह के नाम अब 82 विकेट दर्ज हो गए हैं. बुमराह अब T20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा कर बुमराह ने चौंकाया
इस वर्ल्ड कप में बुमराह ने ऐसी गेंदबाजी की है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में कुल 90 गेंद फेंकी है जिसमें 62 गेंद ऐसी रही है जिसपर बल्लेबाज रन नहीं बना पाए हैं. वहीं, 8 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज अबतक केवल 4 चौके ही लगा पाए हैं. जिस अंदाज में बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यकीन कहा जा सकता है कि यदि भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती है तो इसका पूरा श्रेय बुमराह को ही जाएगा.

Photo Credit: bumrah on X
2024 टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह
गेंदें फेंकी - 90
बाउंड्री खाई - 4
डॉट बॉल - 62
विकेट - 8
इस टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह का परफॉर्मेंस
3-1-6-2 Vs आयरलैंड
4-0-14-3 Vs पाकिस्तान
4-0-25-0 Vs यूएसए
4-0-7-3 Vs अफगानिस्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं