Jasprit Bumrah, Australia vs India, 1st Test: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की तरफ से की गई गेंदबाजी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. महज 150 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने जिस तरह से धारधार गेंदबाजी की है. वास्तव में वो हैरान के देने वाला है. यही वजह है कि भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर उनकी सराहना कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
माइकल वॉन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बुमराह की उम्दा गेंदबाजी को देखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, ''वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में आग लगा रहे हैं...'. वॉन की प्रतिक्रिया सही भी है. बुमराह ने पहली पारी में जिस तरह से कहर बरपाती गेंदबाजी की है. वह इस सराहना के हकदार भी हैं.
The best in World is on fire in #Perth .. @Jaspritbumrah93 #AUSvINDIA
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 22, 2024
आकाश चोपड़ा
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय के क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बुमराह की गेंदबाजी पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''बुमराह. 24 कैरेट गोल्ड.''
Bumraaaaaah. 24 carat gold 🙌
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 22, 2024
वसीम जाफर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी जसप्रीत बुमराह की सराहना की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''ओके गूगल, जसप्रीत बुमराह खेलो. माफ कीजिए, जसप्रीत बुमराह खेलने योग्य नहीं है.''
"OK Google, play Jasprit Bumrah"
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 22, 2024
"Sorry, Jasprit Bumrah is unplayable" #AUSvIND pic.twitter.com/hxVgvccdEv
लसिथ मलिंगा
श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी पर्थ टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी को सराहा है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''जसप्रीत 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ' बुमराह.''
Jasprit “Best in the World” Bumrah🔥👌
— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) November 22, 2024
संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने बुमराह की तारीफ करते हुए लिखा है, ''पहली बार या आखिरी बार नहीं, भारतीय गेंदबाज भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हैं और पहली बार और निश्चित रूप से आखिरी बार नहीं, बुमराह इसमें सबसे आगे हैं!''
Not for the first time & certainly not for the last, Indian bowlers bail India out. And, not for the first time & certainly not for the last Bumrah is at the forefront
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 22, 2024
of it all! 👏👏👏#ChampionBumrah#StarSports
बता दें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बुमराह की तरफ से उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम के लिए यहां उन्होंने कुल 18 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 1.70 की इकोनॉमी से महज 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. इस दौरान उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हुए.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने टपकाया कैच तो गुस्से से तमतमा गए जसप्रीत बुमराह, बीच मैदान में घूरते हुए लगाई क्लास, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं