
James Anderson PIcks The New Fab Four: विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद 'फैब-4' को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने कोहली के रिटायरमेंट के बाद 'फैब-4' को लेकर अपनी राय दी है और 'फैब-4' में नंबर वन, नंबर 2, नंबर 3 और नंबर 4 के तौर पर खिलाड़ियों को रैंक किया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने पहले 'फैब-4' में पहले नंबर पर जो रूट को जगह दी है. रूट को लेकर एंडरसन ने कहा, पहले नंबर पर मैं जो रूट को ही रखूंगा. लेकिन Fab Four में कुछ प्रतिभा बिल्कुल अविश्वसनीय हैं."
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज (James Anderson) ने कहा, "फैब-4' ने पिछले कुछ सालों में बहुत खुशी दी है .. अविश्वसनीय . और मुझे लगता है कि फैब 4 में नंबर वन पर जो रूट होंगे. वह विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने की उनकी क्षमता उन्हें सर्वेश्रेष्ठ बनाती है. वह हर समय अपनी तकनीकपर काम करते रहते हैं. "
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, "बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह हर उस चीज़ के लिए तैयार है जो उसके सामने आती है उ..लेकिन मुझे लगता है कि उन चारों में से सबसे ज्यादा जो नंबर वन के करीब हैं वह कोहली हैं. हमारे साथ जो भी मैच हुए और भिड़ंत हुई कमाल की रही, वे अविश्वसनीय थीं. उन चारों की तुलना में सबसे महान तेंदुलकर थे."
फैब 4 रिकॉर्ड (Fab 4 Stats (2025) – Kohli, Williamson, Root & Smith)
विराट कोहली - 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक
केन विलियमसन- 105 टेस्ट, 186 पारी, 9276 रन, 33 शतक और 37 अर्धशतक
जो रूट- 152 टेस्ट, 278 पारी, 12972 रन, 36 शतक और 65 अर्धशतक
स्टीव स्मिथ- 116 टेस्ट, 206 पारी, 10271 रन, 36 शतक और 41 अर्धशतक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं