Advertisement

IPL 2019: मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने बोले, 'ऑरेज-पर्पल कैप की चिंता नहीं, हमने जीती है ट्रॉफी'

Advertisement
Read Time: 19 mins
Mahela Jayawardene के मार्गदर्शन और Rohit Sharma की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी

IPL 2019 Final: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2019 (IPL 2019) के फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 1 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता है. रविवार को खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ि‍यों ने विपरीत पर‍िस्थितियों में शानदार खेल दिखाया और अपने 149 के स्‍कोर को डिफेंड करने में सफल रहे. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ जिसमें लसिथ मलिंगा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings)के शारदुल ठाकुर को LBW करके टीम की जीत की स्क्रिप्‍ट लिखी. हालांकि मुंबई टीम चैंपियन बनी लेकिन उसका कोई खिलाड़ी ऑरेंज या पर्पल कैच जीतने में सफल नहीं हो सका. MI के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने फाइनल के बाद इसका जिक्र करते हुए कहा, 'कोई पर्पल या ऑरेज कैप की परवाह क्‍यों करें जब उसने आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है.'

Advertisement

IPL 2019: हार्दिक पंड्या ने लिया राहुल का अवार्ड, लोगों को याद आया 'कॉफी विद करण'

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को ऑरेंज और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर को पर्पल कैप प्रदान की जाती है. आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (David Warner)ने ऑरेंज और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के इमरान ताहिर (Imran Tahir)ने पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया. फाइनल मैच के बाद खिलाड़ि‍यों को संबोधित करते हुए MI के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, 'फाइनल में हमने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी. हां, हमने गलतियां की लेकिन इसके बाद वापसी भी की, यह महत्‍वपूर्ण बात हैं. यह ऐसी संस्‍कृति हैं जो आपको टीम में विकसित करनी होती है. पूरे सीजन में हर कोई कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहा.' मुंबई इंडियंस ने जयवर्धने के स्‍पीच का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है..

कुलदीप यादव बोले, 'बॉलिंग के बारे में कई बार MS धोनी के टिप्‍स भी गलत साबित होते हैं'

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस की टीम वर्ष 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल चैंपियन बनी है. इस आईपीएल के पहले तक मुंबई और चेन्‍नई की फ्रेंचाइजी तीन-तीन बार चैंपियन बनकर बराबरी पर थीं लेकिन 2019 के सीजन की जीत के साथ अब मुंबई ने चेन्‍नई को पीछे छोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का राज बताते हुए कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी खिलाड़ी प्रदर्शन और निर्णय लेने के मामले में एक या दो खिलाड़ि‍यों पर निर्भर नहीं रही, टीम की सफलता में हर सदस्‍य ने अपना योगदान दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah Conflict: क्या इज़राइल हिज़बुल्ला के बीच छिड़ने वाली है बड़ी जंग?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: