विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ता गायकवाड़ का 95 साल की उम्र में निधन

Dattajirao Gaekwad : सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और कप्तान, दत्ताजी गायकवाड़ का मंगलवार 13 फरवरी को निधन हो गया, दत्ताजी 95 साल के थे. निधन से पहले उनके नाम सबसे उम्रदराज जीवित भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड दर्ज था.

भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ता गायकवाड़ का 95 साल की उम्र में निधन
Dattajirao Gaekwad  का 95 साल की उम्र में निधन

Dattajirao Gaekwad : सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और कप्तान, दत्ताजी गायकवाड़ का मंगलवार 13 फरवरी को निधन हो गया, दत्ताजी 95 साल के थे. निधन से पहले उनके नाम सबसे उम्रदराज जीवित भारतीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड दर्ज था. (India's oldest crickete). DK के नाम से प्रसिद्ध दत्ताजीरो कृष्णराव ने बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया और कप्तान के रूप में अपने पहले संस्करण में 1957-58 सीज़न में टीम को रणजी का खिताब दिलाया था. साल  2016 में 87 साल की आयु में दीपक शोधन के दुखद निधन के बाद गायकवाड़ सबसे उम्रदराज़ जीवित भारतीय क्रिकेटर बने थे.  अब दत्ता जी के निधन के बाद, सी.डी. गोपीनाथ सबसे उम्रदराज जीवित भारतीय क्रिकेटर हैं.

DK गायकवाड़ ने भारत के लिए 1952 में डेब्यू किया था. अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर में दत्ता जी ने 11 टेस्ट मैच खेले और 350 रन बनाए.  जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक शामिल था. वैसे, दत्ता जी गायकवाड़ ने अपने 110 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 5788 रन बनाए  जिसमें उनके नाम 17 शतक दर्ज थे. घरेलू क्रिकेट में दत्ता जी लगातार खेला करते थे. अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के जरिए उन्होंने 25 विकेट भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लेने में सफल रहे थे. पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को दत्ता जी ने अपना 95वां बर्थडे सेलिब्रेट भी किया था.

बता दें कि क्रिकेट से रिटारमेंट के बाद  डीके दत्ता जी बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हो गए और कई उभरते क्रिकेटरों का मार्गदर्शन किया, उनमें से कुछ ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. 

सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले भारतीय क्रिकेटर:
95 साल - दत्ता गायकवाड़ (1929-2024)
94 साल - एमजे गोपालन (1909-2003)

दत्ता गायकवाड़ के बेटे अंशुमन गायकवाड़ भी भारत के लिए खेल चुके हैं. अंशुमन गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी बने थे. -अंशुमन ने भारत के लिए 55 मैच खेले और साथ ही उन्हें  जून 2018 में सी.के.नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा किसी भी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: