विज्ञापन
2 years ago

India Women vs West Indies Women T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. ऋचा घोष की शानदार 40 रन की नाबाद पारी से भारत ने टारगेट को 18.1 ओवर में हासिल किया. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) और शैफाली वर्मा (28) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रामहरैक ने दो, जबकि चिनले हेनरी और हेले मैथ्यूज ने एक-एक विकेट चटकाए. 

इससे पहले, विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118/6 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट निकाले. दीप्ति के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अनुभवी स्पिनर ने इस मैच में 100 टी20 विकेट का रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनी. 

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. अब भारतीय टीम का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (18 फरवरी) को होगा. 

SCOREBOARD

टीमें इस प्रकार रही :

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह

वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन

Here are the Highlights of the Women's T20 World Cup Match between India and West Indies straight from Newlands in Cape Town

INDW vs WIW: धन्यवाद
INDW vs WIW: भारत बनाम वेस्टइंडीज के इस शानदार मैच में हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद. क्रिकेट फैंस आप से फिर मुलाकात होगी. आप बने रहिए NDTV के साथ.
India Women vs West Indies Women: भारत की जीत
India Women vs West Indies Women: ऋचा घोष की शानदार 40 रन की पारी से भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. 

 INDW 119/4 (18.1 ओवर)

India Women vs West Indies Women: हरमनप्रीत कौर आउट
India Women vs West Indies Women: कप्तान हरमनप्रीत कौर जीत से सिर्फ 4 रन दूर अपना विकेट गवां बैठीं. चिनले हेनरी ने उन्हें आउट किया. 

 INDW 115/4 (17.5 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: जीत के करीब
INDW vs WIW T20 World Cup: ऋचा घोष ने शबिका गजनबी को दो चौके लगाए. भारत को 20 गेंदों में 6 रन चाहिए.

INDW 113/3 (16.3 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: जोड़ी क्रीज पर डटी
INDW vs WIW T20 World Cup: भारत को 30 गेंदों में 21 रन चाहिए. हरमनप्रीत कौर (31) और ऋचा घोष (25) क्रीज पर मजबूत नजर आ रहे हैं. 

 INDW 98/3 (15 ओवर)
India vs West Indies Women’s: मौका गवांया
India vs West Indies Women's: अफी फ्लेचर ने आखिरी गेंद पर ऋचा घोष को रन आउट का मौका गवांया. भारत को 36 गेंदों में 27 रन चाहिए.

 INDW 92/3 (14 ओवर)
India Women vs West Indies Women: संघर्ष जारी
India Women vs West Indies Women: भारत को यहां से 42 गेंदों में 35 रन की जरुरत है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच संघर्ष जारी है. देखना होगा कौन बाजी मार ले जाता है. दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरुरी है. 

 INDW 84/3 (13 ओवर)
INDW vs WIW: चौका
INDW vs WIW: ऋचा घोष ने शामिलिया कॉनेल की चौथी गेंद पर मिड विकेट में खड़े फीलडर को छकाते हुए बाउंड्री लगाया. 

 INDW 79/3 (12 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: जीत की जिम्मेदारी
INDW vs WIW Live Cricket Score: शकीरा सेलमैन के ओवर में एक नो बॉल के साथ 6 रन गए. हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष पर यहां से मैच को जीत तक ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है. 

INDW 70/3 (11 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: 10 ओवर
INDW vs WIW T20 World Cup: भारत ने अपने आधे ओवर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गवांकर 64 रन बना लिए हैं. अब उन्हें बाकी के 60 गेंदों में 55 रन बनाने हैं. क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष मौजूद हैं. 

INDW 64/3 (10 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: बैक टू बैक बाउंड्री
INDW vs WIW T20 World Cup: स्टैफनी टेलर को स्ट्रेचर से बाहर ले जाने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने इस ओवर में अपने हाथ खोले. हरमनप्रीत कौर ने अफी फ्लेचर लगातार दो चौके लगाकर ओवर को बड़ा बनाया. 

INDW 60/3 (9 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: खिलाड़ी चोटिल
INDW vs WIW Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की खिलाड़ी चोटिल होकर मौदान पर लेट गई हैं. उन्हें बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर के साथ मेडिकल टीम पहुंच चुकी है. मैच को रोक दिया गया है. 

INDW 44/3 (8 ओवर)
INDW vs WIW Live Score: भारत को एक और झटका
INDW vs WIW Live Score: शैफाली वर्मा 28 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं. करिश्मा रामहरैक की गेंद पर अफी फ्लेचर ने बाउंड्री लाइन के सामने वर्मा का कैच लपका. वर्मा ने 28 रन बनाते हुए 5 चौके लगाए. 
वो अच्छी लय में नजर आ रही थी. अपने विकेट से उन्हें अफसोस हुआ, जो उनके चहरे पर नजर आया. 

 INDW 43/3 (7.1 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: किफायती ओवर
India vs West Indies Women's: हेले मैथ्यूज ने रनों पर लगाम लगाते हुए एक किफायती ओवर डाला. सिर्फ 2 रन बने. 

INDW 43/2 (7 ओवर)
India vs West Indies Women’s: पावर प्ले समाप्त
India vs West Indies Women's: भारत ने पावर प्ले के 6 ओवरों में अपने 2 बड़े विकेट गवां दिए हैं. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के पतन के बाद हरमनप्रीत कौर और शैफाली वर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी है, जो फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं. 

INDW 41/2 (6 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: भारत को दूसरा झटका
INDW vs WIW T20 World Cup: मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी आउट हो चुकी है. हेले मैथ्यू ने जेमिमा को एक रन पर कॉट एंड बोल्ड किया. 

 INDW 35/2 (4.5 ओवर)
INDW vs WIW Live Score: मंधाना का विकेट गिरा
INDW vs WIW Live Score: स्मृति मंधाना के विकेट के साथ भारत को पहला झटका लगा है. करिश्मा रामहरैक की गेंद पर विकेटकीपर रशादा विलियम्स ने मंधाना को स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा.

 INDW 32/1 (3.3 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: रनों पर लगाम
INDW vs WIW Live Cricket Score: कप्तान हेले मैथ्यूज ने रनों पर लगाम लगाने का काम किया और अपने ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. दो बड़े ओवर के बाद विंडीज को इस ओवर से कुछ राहत मिली होगी.

 INDW 31/0 (3 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: चौके पर चौका
INDW vs WIW T20 World Cup: स्मृति मंधाना ने भी चिनले हेनरी को दो बाउंड्री लगाई. वर्मा ने भी दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. भारत के लिए एक और बड़ा ओवर. क्या शानदार शुरुआत है... 

INDW 28/0 (2 ओवर)
India Women's vs West Indies Women's Live:
India Women's vs West Indies Women's Live: शैफाली वर्मा ने एक के बाद तीन चौके जड़ दिए. भारतीय टीम ने पहले ओवर में आक्रमण कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. 

 INDW 14/0 (1 ओवर)
INDW vs WIW Live Score: भारत ने बल्लेबाजी शुरू की
INDW vs WIW Live Score: भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की समाली जोड़ी क्रीज पर है. शामिलिया कॉनेल पहला ओवर डालेंगी.
INDW vs WIW T20 World Cup: पारी समाप्त
INDW vs WIW T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बड़ा स्कोर बनने से रोका. जिसमें दीप्ती ने तीन, पूजा और रेणुका ने एक-एक विकेट चटकाए. 

 WIW 118/6 (20 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: दीप्ती शर्मा का रिकॉर्ड
INDW vs WIW T20 World Cup: दीप्ती शर्मा ने अफी फ्लेचर को आउट कर खास उप्लबधि हासिल की है. ये टी20 क्रिकेट में उनका 100वां विकेट है और वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. फ्लेचर पहली गेंद पर आउट हुई और खाता भी नहीं खोल सकी. 

 WIW 115/6 (19.2 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: पांचवां विकेट
INDW vs WIW Live Cricket Score: रेणुका सिंह ने अपनी आखिरी गेंद पर शबिका गजनबी को बोल्ड कर भारत को पांचवां विकेट दिलाया. 

 WIW 114/5 (19 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: 18 ओवर
INDW vs WIW T20 World Cup: शबिका गजनबी ने पूजा वस्त्राकर की आखिरी गेंद को कीपर के पीछे दिशा दिखाई और चार रन बटोरे. 

 WIW 107/4 (18 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: स्कोर 100 के पार
INDW vs WIW Live Cricket Score: विंडीज का स्कोर 100 का आंकड़ा छू चुका है. शबिका गजनबी ने देविका वैद्य की गेंद पर डीप मिड और लॉग ऑन की ओर जोरदार शॉट लगाकर चार रन बटोरे. 

 WIW 100/4 (16.5 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: वेस्टइंडीज का पारी लड़खड़ाई
INDW vs WIW T20 World Cup: लगतार झटकों से वेस्टइंडीज का पारी बुरी तरह लड़खड़ाई. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी की है. फिलहाल शबिका गजनबी और चेडियन नेशन क्रीज पर मौजूद हैं.  

 WIW 88/4 (16 ओवर)
INDW vs WIW Live Score: भारत को मिला चौथा विकेट
INDW vs WIW Live Score: देविका वैद्य के ओवर में चिनले हेनरी को मंधाना और ऋचा घोष ने मिलकर रन आउट किया. चौथे विकेट के साथ वेस्टइंडीज का पारी पटरी से उतर चुकी है. 

 WIW 79/4 (14.2 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: दीप्ति शर्मा का कहर
INDW vs WIW Live Cricket Score: दीप्ति शर्मा ने इसी ओवर में कैम्पबेल के बाद स्टैफनी टेलर को आउट किया. टेलर ने 40 गेंद पर 42 रन बनाए. 

 WIW 78/3 (14 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: आखिरकरा दूसरा विकेट मिला
INDW vs WIW T20 World Cup: दीप्ति शर्मा ने शेमेन कैम्पबेल को 30 रन पर आउट कर दूसरा विकेट दिलाया. स्मृति मंधाना ने ये कैच पकड़ा. कैम्पबेल ने 36 गेंद खेलकर 3 बाउंड्री लगाए. 

 WIW 77/2 (13.3 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: बाउंड्री
INDW vs WIW Live Cricket Score: खरबुजे को देखकर खरबुजा रंग बदलता है. टेलर के बाद शेमेन कैंपबेल ने भी बाउंड्री के साथ डील करना शुरु कर दिया है. पूजा वस्त्राकर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगाकर चार रन जोड़े. 

 WIW 72/1 (12.2 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: स्टैफनी टेलर का अटैक
INDW vs WIW T20 World Cup: स्टैफनी टेलर ने अब तक 33 रन बना लिए हैं. टेलर ने इस ओवर रेणुका ठाकुर को एक बार फिर चौका लगाया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दबाव बनाना शुरु कर दिया है. भारतीय गेंदबाजों को इसका तोड़ निकालना होगा. 

WIW 59/1 (11 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: 10 ओवर समाप्त
INDW vs WIW Live Cricket Score: वेस्टइंडीज ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और स्कोर ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत को अब भी विकेट की तलाश है. ये दोनों बल्लेबाज और ज्यादा टिक गए तो एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है, तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा करेगा. 

WIW 53/1 (10 ओवर)
INDW vs WIW Live Score:
INDW vs WIW Live Score: राधा यादव की पहली गेंद पर स्टैफनी टेलर ने एक और चौका जड़ दिया. टेलर के बल्ले से ये तीसरी बाउंड्री रही. 

 WIW 44/1 (8.1 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: शॉट
INDW vs WIW T20 World Cup: स्टैफनी टेलर ने अनुभवी स्पिनर दिप्ती शर्मा को स्वीप लगाकर चौका लगाया. रन बनना शुरु हो चुके हैं और भारत को दूसरे विकेट की तलाश है. देखना होगा दूसरा शिकार किसके हाथ लगता है.

 WIW 39/1 (7.5 ओवर)
INDW vs WIW: शैफाली का ओवर
INDW vs WIW: अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाली शैफाली वर्मा ने अपने ओवर में पांच रन दिए. 

 WIW 34/1 (7 ओवर)
INDW vs WIW LIVE: पावरप्ले समाप्त
INDW vs WIW LIVE: पावरप्ले के ओवर खत्म हो चुके हैं. इन 6 ओवरों में भारत को एक विकेट मिली, हालांकि एक झटके के बाद वेस्टइंडीज की पारी पटरी पर लौटते नजर आ रही है. स्टैफनी टेलर (11) और शेमेन कैंपबेल (14) क्रीज पर मौजूद हैं. 

WIW 29/1 (6 ओवर)
India Women's vs West Indies Women's Live: शानदार बाउंड्री
India Women's vs West Indies Women's Live: राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर शेमेन कैंपबेल ने स्वीप लगाकर चौका जड़ा. कैंपबेल अपने बल्ले से तेवर दिखा रही हैं और शुरुआती झटके का उन पर कोई असर नहीं पड़ा है. भारत के लिए वो खतरा साबित हो सकती हैं. 

 WIW 19/1 (4.2 ओवर)
India vs West Indies Women’s: चौका
India vs West Indies Women's: शेमेन कैंपबेल ने रेणुका ठाकुर की चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाकर 4 रन जोड़े. इस ओवर में कुल 6 रन बने. 

 WIW 10/1 (3 ओवर)
INDW vs WIW Live Cricket Score: पूजा का शानदार ओवर
INDW vs WIW Live Cricket Score: पूजा ने अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद इस ओवर में कोई रन नहीं दिया. ये एक मेडन विकेट ओवर रहा. फिलहाल स्टैफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल क्रीज पर मौजूद हैं. 

WIW 4/1 (2 ओवर)
INDW vs WIW T20 World Cup: पहली सफलता
INDW vs WIW T20 World Cup: पूजा वस्त्राकर ने कप्तान हेले मैथ्यूज को अपनी पहली गेंद पर आउट कर बड़ा विकेट चटकाया है. ऋचा घोष ने ये कैच लपका. मैथ्यूज ने सिर्फ 2 बनाए. 

 WIW 4/1 (1.1 ओवर)
India Women's vs West Indies Women's Live: मैच शुरु
India Women's vs West Indies Women's Live: वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. कप्तान हेले मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर की सलामी जोड़ी क्रीज पर आए. भारत की ओर में रेणुका ठाकुर सिंह पहला ओवर डालेंगी.
INDW vs WIW T20 World Cup: पहले मैच का परिणाम
INDW vs WIW T20 World Cup: भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. जबकि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हराया था.
INDW vs WIW Live Cricket Score: टॉस
INDW vs WIW Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
India Women's vs West Indies Women's Live: नमस्कार
India Women's vs West Indies Women's Live: नमस्कार, स्वागत है आपका भारत बनाम वेस्टइंडीज के लाइव कमेंट्री में. महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला टूर्नामेंट में दोनों टीमों की दिशा तय करेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: