
West Indies vs India, 5th T20I: सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद लाउड हिल में रविवार को खेले गए आखिरी और करो या मरो के मुकाबले में टीम हार्दिक को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. और इसी के साथ ही विंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. जीत के लिए 166 रनों का पीछा करते हुए विंडीज की शुरुआत खराब रही, जब पहले ही ओवर में कायले मायर्स (10) सस्ते में आउट हो गए. लेकिन यहां से ब्रैंडन किंग (नाबाद 85) और निकोलस पूरन (47) ने भारतीय बॉलरों की जमकर धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 107 रन की अहम और खासी तेज साझेदारी करके मैच की तस्वीर साफ कर दिया. मुकाबले में दो बार खराब मौसम से खेल रुका भी, लेकिन विंडीज के बल्लेबाज डकवर्थ लुईस नियम को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी कर रहे थे. और ब्रेक के बाद खेल शुरू होने पर भी ब्रैंडन किंग और शाई होप (नाबाद 22) के तेवरों में कोई कमी नहीं आई. खासकर आखिरी ओवरों में किंग बहुत ही ज्यादा आक्रामक हो गए. और इससे विंडीज ने 18 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. और इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का सीरीज जीतने का सपना चूर हो गया.
WI vs IND 5th T20I स्कोरबोर्ड
पहली पाली में भारत ने मेजबान विंडीज के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद इस बार पिछले मैच के दोनों हीरो यशस्वी जायसवाल (5) और शुभमन गिल (9) दोनों ही दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. ऐसे में तुलनात्मक रूप से धीमी पिच पर एक छोर पर सूर्यकुमार यादव ने 61 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा (27) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन हल्की बारिश के बीच भारत नियमित अंतराल पर विकेट भी गंवाता रहा. सैमसन (13) मौके का फायदा नहीं उठा सके, तो कप्तान हार्दिक (14) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. और नतीजा यह रहा कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 ही बना सकी. विंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड चार और होल्डर और अकील हुसैन ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पिछले मैच की इलेवन को ही खिलाया है, तो विंडीज ने इलेवन में दो बदलाव किए. अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज फिर से इलेवन का हिस्सा हैं. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. सूर्यकुमार यादव 5. तिलक वर्मा 6. संजू सैसमन (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. कुलदीप यादव 9. अर्शदीप सिंह 10. मुकेश कुमार 11. युजवेंद्र चहल
विंडीज: 1. रोवमैन पोवेल (कप्तान) 2. कायले मायर्स 3. ब्रैंडन किंग 4. शाई होप 5.निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. शिमरोन हेटमायर 7. जेसन होल्डर 8. रोमारियो शेफर्ड 9. अकील हुसैन 10. रोस्टन चेज 11. अल्जारी जोसेफ
West Indies vs India, 4th T20I Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं