विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

24.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

24.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

24.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

24.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

24.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

23.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

23.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

23.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

23.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

23.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

23.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

23.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

22.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

22.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

22.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

22.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

22.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

22.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

21.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

21.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

21.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

21.3 ओवर (4 रन) चौका!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेला| बॉल फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

21.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर विराट ने गेंद को खेलकर एक रन लिया|

21.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को विराट ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

20.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

20.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

20.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

20.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

20.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

20.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के काफी करीब से होती हुई कीपर के हाथों में गई| इसी बीच डी कॉक ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ न बल्ला पहले पैड्स को लगा था जिसकी आवाज़ हुई थी लेकिन गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com