विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 12, 2022

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम, कटक में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 19 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है और साथ ही साथ 5 मैचों की इस टी20 सीरीज़ में 2-0 से अपनी बढ़त भी बना ली है| आज के लिए बस इतना ही अब आपसे फिर 14 जून को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि विशाखपट्नम के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हेनरिक क्लासेन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसके बाद उन्होंने मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि नई गेंद से इस पिच पर खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन मैंने स्पिनरों को निशाना बनाने की कोशिश की और उसमें सफल रहा| आगे हेनरिक क्लासेन ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मेरे बल्ले से रन भारत के खिलाफ आए| जाते-जाते कहा कि इस पारी को खेलने के बाद मैं खुद में काफी गर्व महसूस कर रहा हूँ और ये आत्मविश्वास मुझे आगे भी काम देगा|

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये टेम्बा बवुमा ने कहा कि मैं काफी खुश हूँ कि विनिंग साइड पर खड़ा हूँ| आगे कहते हुए सुनाई दिए कि जिस तरह से आज क्लासेन ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि हम इस प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं| हमारी गेंदबाजी आज कमाल की रही| ये भी बोले कि उन्होंने भुवि की शानदार गेंदबाजी के दमपर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया| क्लासेन के साथ अपनी साझेदारी पर कहा कि हमारी बात हुई कि इस साझेदारी को बड़ा किया जाए और हम उसमें कामयाब भी हुए| ये एक ट्रिकी चेज़ थी लेकिन हमें पता था कि हमे अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी जो हमने की| जाते-जाते कहा कि क्लासेन के टीम में आने से हमारा मध्यक्रम और भी मज़बूत हो जाता है|

मैच गंवाकर बात करने आए भारत के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि हमने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस पिच पर 10 से 15 रन कम बनाए| आगे पंत ने बोला कि जिस तरह से शुरुआत के ओवरों में गेंदबाज़ी हुई उससे हम मुकाबले में ऊपर आ गए थे लेकिन उसके बाद हमारी गेंदबाज़ी सही नहीं हुई और हमने मुकाबले को गँवा दिया| पन्त ने ये भी कहा कि उनकी तरफ से क्लासेन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की| जाते-जाते पंत ने बताया कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले मुकाबले में सुधार करें, साथ ही अब हमें सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

इस रन चेज़ में मेहमान टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और महज़ 29 रनों के स्कोर पर टीम ने अपने तीन बहुमूल्य विकेट भी गंवा दिए थे जिसमें पिछले मैच के हीरो वैन डर डुसेन का विकेट भी शामिल था| इसके बाद टेम्बा बवुमा और क्लासेन बीच हुई शानदार अर्धशतकीय साझेदारी (64 रन) ने मुकाबले में मेहमान टीम को पूरी तरह से वापसी करा दी| हालांकि इसके बाद पहले कप्तान बवुमा और फिर क्लासेन का विकेट गिरा ज़रूर लेकिन तबतक भारत के लिए काफी देर हो गई थी| 20 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर मिलर ने इस मुकाबले को अपने अंदाज़ में समाप्त किया| आज एक बार फिर से इस श्रृंखला में भारत की गेंदबाज़ी चिंता का विषय बनी हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने अपने रंग ज़रूर दिखाए| भुवि ने इस पारी में कुल 4 विकेट झटके जबकि हर्शल और चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी| पन्त एंड आर्मी अब इस श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ चुकी है और अब आने वाला तीनों मुकाबला उनके लिए डू और डाई वाला होगा जहाँ एक भी हारें तो सीरीज़ हाथ से गई|

एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टेम्बा बवुमा का बिलकुल सही साबित हुआ| मैंने पहले ही कहा था कि भारत में अगर टी20 मुकाबला जीतना है तो टॉस जीतना भी बेहद ज़रूरी होता है और बवुमा ने दो बार वो काम किया और दोनों बार जीत उनके खाते में गई| आज के इस मुकाबले में टीम इंडिया को 148 रनों पर रोका और फिर उसके बाद एक शानदार रन चेज़ को अंजाम दिया| विनिंग रन्स एक बार फिर से किलर मिलर के बल्ले से निकले जो इस टीम के लिए सबसे सकारात्मक बात होगी|

मेहमान प्रोटियाज़ टीम को मिली दो बैक टू बैक जीत!!! 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे दक्षिण अफ्रीका| एक और शानदार रन चेज़ को दिया अंजाम| टीम इंडिया को कर दिया चारो खाने चित!! 4 विकटों से दी भारत को करारी शिकस्त| पहले दिल्ली और अब कटक में टीम इंडिया को झेलनी पड़ी हार!! पिछले मैच में किलर मिलर और वैन डर डुसेन थे जीत के हीरो तो आज के मुकाबले में हेनरिक क्लासेन (81) ने अपनी टीम के लिए वो काम किया| आज उनको टीम में खेलने का मौका भी मिला था और उसका पूरा फायदा भी उठाया| एक और नाबाद पारी किलर मिलर द्वारा देखने को मिली| एक बार फिर से कहा जा सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत पर दक्षिण अफ्रीका का दबदबा बरकरार!!

18.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है और साथ ही साथ 5 मैचों की इस टी20 सीरीज़ में 2-0 से अपनी बढ़त भी बना ली है| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद जिसका फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन लिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया|

18.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! अफ्रीका को लगा एक और झटका!!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी चौथी विकेट| वेन पार्नेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| लेकिन तेज़ गति की गेंद को परख नहीं सके और पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स पर जा लगी| 147/6 अफ्रीका, जीत से महज़ 2 रन दूर| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: WICKET! Wayne Parnell b Bhuvneshwar Kumar 1 (4b, 0x4, 0x6). SA 147/6 (18.0 Ov). Target: 149; RRR: 1.00

17.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद भुवि द्वारा!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं मिल सकेगा|

17.4 ओवर (1 रन) इस सिंगल के साथ जीत से 2 रन दूर प्रोटियाज़ टीम| पैरों पर डाली गई गेंद को मिलर ने स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक कर दिया और रन हासिल किया|

17.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से रन हासिल किया| जीत से महज़ 3 रन दूर अफ्रीका|

17.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

वेन पार्नेल को अब बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है| जीत से महज़ 5 रन दूर अफ्रीका...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! अफ्रीका को लगा क्लासेन के विकेट के रूप में झटका!! लेकिन मुकाबले में अब कोई फर्क पड़ेगा नहीं क्योंकि जीत से महज़ 5 रन दूर है अफ्रीका| हेनरिक क्लासेन 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से रवी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 144/5 अफ्रीका| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: WICKET! Heinrich Klaasen c sub Ravi Bishnoi b Harshal Patel 81 (46b, 7x4, 5x6). SA 144/5 (17.0 Ov). Target: 149; RRR: 1.67

16.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए|

16.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 6 रन चाहिए|

16.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! हेनरिक क्लासेन को 78 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में खेला| फील्डर बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर आए और अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा लेकिन गेंद को लपक नहीं सके| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

15.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 11 रन चाहिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: It's a SIX! Heinrich Klaasen hits Yuzvendra Chahal. SA 138/4 (16.0 Ov). Target: 149; RRR: 2.75

15.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से इस दफा आता हुआ सिक्स!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: It's a SIX! Heinrich Klaasen hits Yuzvendra Chahal. SA 130/4 (15.4 Ov). Target: 149; RRR: 4.38

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! किलर मिलर के बल्ले से निकलता हुआ पहला बड़ा शॉट!!! इसी चीज़ के लिए जाने जाते हैं मिलर!!! आगे डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपनी पूरी ताक़त के साथ गेंद पर आक्रमण किया और उसे लॉन्ग ऑन के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: It's a SIX! David Miller hits Yuzvendra Chahal. SA 123/4 (15.2 Ov). Target: 149; RRR: 5.57

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 WC 2024: आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए कमेंटरी पैनल की घोषणा की, लिस्ट में ये दिग्गज नाम शामिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
IPL 2024 CSK vs RCB: Virat Kohli needs 76 runs to become the first cricketer to score 8000 runs in the history of IPL
Next Article
IPL 2024 CSK vs RCB: विराट कोहली ने बना दिए 76 रन तो रच देंगे इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले होंगे पहले बल्लेबाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;