विज्ञापन
3 years ago

IND vs NZ 2nd T20I:   भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 65 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ही क्रीज पर जमकर खेल पाए. विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए. सिराज के खाते में भी 2 विकेट आए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था. 

इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव ने तूफानी 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने 191 का स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन बनानें होंगे.

IND vs NZ दूसरा टी-20 मैच का स्कोरकार्ड

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

Here are the LIVE Score Updates of the 2nd T20I Match between India and New Zealand straight from Bay Oval, Mount Maunganui 

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव जीत के हीरो

IND vs NZ 2nd T20I:   भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 65 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ही क्रीज पर जमकर खेल पाए. विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए. सिराज के खाते में भी 2 विकेट आए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था.  इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव ने तूफानी 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने 191 का स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन बनानें होंगे.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को भारत ने 65 रन हराया
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव बने जीत के हीरो
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे, भारत को जीत के लिए अब केवल 1 विकेट चाहिए.
IND vs NZ live: सिराज ने विलियमसन को किया आउट
India vs New Zealand: विलियमसन 61 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. न्यूजीलैंड को विलियमसन के रूप में 7वां झटका लगा है. विलियमसन ने अपनी 61 रन की पारी में 52 गेंद का सामना किया. न्यूजीलैंड 18 ओवर में 125/7

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, विलियमसन ने भी जमाया अर्धशतक
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, विलियमसन ने भी जमाया अर्धशतक, न्यूजीलैंड 117/6, 17.1 ओवर
IND vs NZ Live: मोहम्मद सिराज ने सेंटनर को किया आउट, न्यूजीलैंड को छठा झटका
IND vs NZ Live: मोहम्मद सिराज ने सेंटनर को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है, भारत अब जीत के करीब पहुंच रहा है. सेंटनर केवल 2 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड 99/6, 16 ओवर
India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड 15 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन

India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाए हैं. कीवी टीम के लिए मैच हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहे हैं. विलियमसन के साथ अब क्रीज पर सेंटनर मौजूद हैं. 
India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड मुश्किल में
India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 91 रन बनाए हैं. विलियमसन 38 गेंद पर 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. विलियमसन के साथ क्रीज पर सेंटनर मौजूद हैं. 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, जेम्स नीशम रन बनाए बिना लौटे पवेलियन
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, जेम्स नीशम बिना रन बनाए आउट हो गए हैं. नीशम को चहल ने आउट किया. इस समय क्रीज पर विलियमसन और सेंटनर मौजूद हैं. 
India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका
India vs New Zealand LIVE: डेरिल मिशेल के रूप में कीवी टीम को चौथा झटका लगा है. डेरिल मिशेल केवल 10 रन बनाकर आउट हुए. इस समय क्रीज पर विलियमसन मौजूद हैं. 
India vs New Zealand: कीवी टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand: कीवी टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. कप्तान विलियमसन कप्तानी पारी खेल रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर डेरिल मिशेल मौजूद  हैं. 
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका
India vs New Zealand: 9.3- चहल की फिरकी के सामने फिलिप्स बेजान दिखे और बोल्ड होकर आउट हुए. फिलिप्स के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. फिलिप्स 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. ह ैं. न्यूजीलैंड 10 ओवर में 71/3
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड 9 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन
India vs New Zealand: कप्तान विलियमसन 27 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, दूसरी ओर अब फिलिप्स पर तूफानी पारी खेलने की जिम्मेदारी है. 
India vs New Zealand live: कीवी टीम को दूसरा झटका
India vs New Zealand live: डेवोन कॉनवे को वाशिंगटन सुंदर ने आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. कॉनवे 22 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और विलियमसन मौजूद हैं. 
India vs New Zealand:  (8.1) डेवॉन कॉनवे आउट, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
7.1- न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 7 ओवर में 49/1
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 7 ओवर में 49/1, विलियमसन और कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के ऊपर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 का टारगेट दिया है. 
IND vs NZ विलियमसन और कॉनवे पर तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी है.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 32 रन बना लिए हैं. विलियमसन और कॉनवे पर तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी है. 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की धीमी शुरूआत
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विलियमसन 11 और कॉन्वे 13 रन बनाकर नाबाद हैं. 
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड की धीमी शुरूआत
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 16 रन बनाए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया है. 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 3 ओवर 13/1
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 3 ओवर 13/1, इस समय कॉन्वे और विलियमसन क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 2 ओवर 11/1
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर केन विलियमसन और डेवॉन कॉन्वे मौजूद हैं. 
India vs New Zealand Live: भुवी की शानदार गेंदबाजी
India vs New Zealand Live: पहला ओवर भुवी ने शानदार किया, 1 ओवर में कीवी टीम ने 1 रन बनाए थे, एलेन के रूप में कीवी टीम का एक विकेट गिर गया है. अब क्रीज पर विलियमसन और कॉन्वे मौजूद हैं. 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पारी शूरू, दूसरी ही गेंद पर भुवी को सफलता
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पारी शूरू हुई और पहले ही ओवर दी दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने फिन एलेन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 का टारगेट
IND vs NZ: भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव ने तूफानी 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने 191 का स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन बनानें होंगे.
सूर्यकुमार यादव के धमाके के बाद टिम साउदी का हैट्रिक
IND vs NZ: साउदी ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. साउदी ने हार्दिक, दीपक औऱ वाशिंगटन सुंदर को लगातार 3 गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की
हार्दिक और दीपक हुडा आउट
19.3 OUT हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर टिम साउदी ा शिकार बने हैं तो अगली ही गेंद पर दीपक हुडा भी आउट हुए.
IND vs NZ: सूर्या कुमार यादव का शतक
IND vs NZ: सूर्या कुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक केवल 49 गेंद पर ठोक दिया है. भारत का स्कोर 19 ओवर में 3 विेकेट पर 186 रन है
India vs New Zealand LIVE Cricket Score, 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव का कोहराम, 49 गेंद पर ठोका तूफानी शतक
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का धमाका
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने धमाका कर दिया है. कीवी गेंदबाजों के होश लगातार उड़ रहे हैं. भारत ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. सूर्या ने 88 रन बना लिए हैं. 
IND vs NZ: भारत 146/3, 17 ओवर
सूर्यकुमार यादव धमाकेदार बल्लेबाजी कर रनों की रफ्तार को लगातार बढ़ा रहे हैं. वहीं, हार्दिक उनका बराबर साथ दे रहे हैं. सूर्या के आगे गेंदबाजों के होश उड़ते दिख रहे हैं. 
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का धमाका
IND vs NZ:  16 ओवर में भारत का स्कोर 129/3, सूर्यकुमार यादव का धमाका, सूर्या ने 32 गेंद पर पचासा ठोककर गेदंबाजों के होश उड़ा दिए हैं. 
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का कोहराम, केवल 32 गेंद पर जड़ा अर्धशतक
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने कमाल करते हुए 32 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. सूर्या का साथ क्रीज पर हार्दिक पंड्या दे रहे हैं. 
IND vs NZ Live: सूर्यकुमार यादव का कोहराम, केवल 32 गेंद पर जमाया अर्धशतक
IND vs NZ: 15 ओवर में भारत का स्कोर 119/3
IND vs NZ: भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. हार्दिक और सूर्या से अब धमाके की उम्मीद है. सुर्या अब अर्धशतक के करीब हैं. 
IND vs NZ: 14 ओवर में भारत का स्कोर 116/3
IND vs NZ: 14 ओवर में भारत का स्कोर 116/3 है. सूर्यकुमार यदाव (48) रन बनाकर नाबाद हैं. 
IND vs NZ: भारत को लगा तीसरा झटका
IND vs NZ: (12,4) हिट विकेट हुए श्रेयस अय्यर, भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर 13 रन बनाकर आउट
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का जलवा
IND vs NZ: (13वें ओवर में) सूर्यकुमार यादव का जलवा, लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका फिर अगली ही गेंद पर छक्का लगाया. 
IND vs NZ: भारत 12 ओवर 97/2
IND vs NZ: भारत ने 12 ओवर 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (32) और श्रेयस अय्यर (13) हैं. 
11.4- इस बार श्रेयस अय्यर ने अपने हाथ खोले और ब़ॉलर ईश सोढ़ी के सिर के ऊपर से छक्का लगाया. 
India vs New Zealand LIVE, सूर्यकुमार यादव से धमाके की उम्मीद
India vs New Zealand LIVE: भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं. अब सूर्यकुमार यादव से धमाकेदार पारी की उम्मीद है. क्रीज पर उनके साथ श्रेयस अय्यर दे रहे हैं. 
10.1- सेंटनर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का चौका, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर लगाया शानदार चौका
 

IND vs NZ: भारत 10 ओवर में 75/2
India vs New Zealand: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है. सूर्यकुमार यादव 18 रन और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. 
IND vs NZ 2nd T20I Live: ईशान किशन भी लौटे पवेलियन, भारत को लगा दूसरा झटका
9.1- ईशान किशन को ईश सोढ़ी ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा है. किशन 31 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. अब सूर्यकुमार यादव का साथ श्रेयस अय्यर देने आए हैं. 
IND vs NZ: (8.5)- सूर्यकुमार यादव ने लगाया छक्का, 9 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन
IND vs NZ Live: मिशेल सेंटनर 9वां ओवर डाल रहे हैं. 
IND vs NZ: ईशान किशन की तेज पारी
7.5 : ईशान किशन ने ईश सोढ़ी पर लगाया नॉन स्ट्राइक बैटर के बगल से चौका. 
8 ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं. 
IND vs NZ: बारिश के रूकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ
India vs New Zealand LIVE Cricket Score, 2nd T20I: बारिश के रूकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ है. भारत ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन मौजूद हैं. 
India vs New Zealand LIVE Cricket Score, 2nd T20I: दोबारा शुरू हुआ मैच, किशन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर
IND vs NZ 2nd T20I Live Score updates: बारिश का खलल, भारत 50/1 (6.4 ओवर)
IND vs NZ 2nd T20I Live Score updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. लेकिन बारिश के कारण मैच को रोका गया है. बारिश के कारण जब खेल रूका तो भारत का स्कोर 6.4 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाए थे. क्रीज पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. बता दें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.
IND vs NZ: (6.4) भारत के 50 रन पूरे
India vs New Zealand LIVE: पॉवर प्ले में भारत को पंत के रूप में लगा झटका
India vs New Zealand LIVE: 6 ओवर के बाद भारत ने 42 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं. अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन मौजूद हैं. 
India vs New Zealand LIVE: भारत को पहला झटका, ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट
India vs New Zealand LIVE: (5.1) भारत को पहला झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है. पंत केवल 6 रन ही बना सके. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. 
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत का स्कोर 5 ओवर में 36/0
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत का स्कोर 5 ओवर में 36/0 रन है. ईशान किशन ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और उन्होंने अबतक 18 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
4.3- एडम मिल्ने की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग-ऑफ के बीच से गैप निकालकर ईशान किशन ने जमाया चौका
IND vs NZ: भारत 4 ओवर में 30 रन
IND vs NZ: भारत ने 4 ओवर में 30 रन बना लिए हैं. पंत 10 गेंद पर 5 रन तो वहीं ईशान किशन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
IND vs NZ Live: 3.1- लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर ईशान किशन का शानदार छक्का, गेंद गई डीप मिड-विकेट पर
IND vs NZ: 3 ओवर में 21 रन
IND vs NZ: 3 ओवर में भारत ने 21 रन बना लिए हैं. ईशान किशन और पंत भारत को संभली हुई शुरूआत देते दिख रहे हैं. 
2.1- किशन ने लगाया साउदी को चौका, थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई गेंद 
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत ने 2 ओवर में 14 रन बनाए
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत ने 2 ओवर में 14 रन बनाए हैं. पंत और किशन क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज संभल कर बैटिंग करते दिख रहे हैं. 
India vs New Zealand live: दूसरा ओवर एडम मिल्ने लेकर आए हैं
India vs New Zealand live: दूसरेओवर की शुरूआत  एडम मिल्ने ने की है, भारत की ओर से पंत और ईशान ओपनिंग कर रहे हैं. आजके मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. 
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत ने 1 ओवर में बनाए 6 रन
IND vs NZ 2nd T20I Live: टिम साउदी की आखिरी गेंद पर पंत ने चौका जमाया. भारत ने 1 ओवर के बाद 6 रन बना लिए हैं. 
IND vs NZ Live: भारत की बैटिंग शुरू, पंत और किशन क्रीज पर
IND vs NZ Live: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. ऋषभ पंत और ईशान किशन क्रीज पर बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी करने क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर टिम साउदी लेकर आए हैं. 
India vs New Zealand Live: उमरान मलिक को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका
India vs New Zealand Live: 
India vs New Zealand: चहल औऱ सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका
India vs New Zealand Live: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 
India vs New Zealand: कुछ ही समय में होगा टॉस
IND vs NZ: बारिश रूक गई है
IND vs NZ: ताजा अपडेट्स
IND vs NZ: ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
India vs New Zealand Live:

न्यूजीलैंड संभावित XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

भारत संभावित XI
शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 आज
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार है. इस मैच के लिए भी हालांकि मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है.नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं. इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com