शुबमन गिल
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में फाइनल मुकाबले में करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें जूनियर टीम के विराट कोहली कहे जा रहे शुबमन गिल पर टिकी हुई हैं. शुबमन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पंजाब का यह उभरता हुआ बल्लेबाज भले ही एक बार को टूर्नामेंट का बड़ा चैलेंज नहीं भेद सका.
लेकिन शुबमन ने अपने अति शानदार औसत से सभी को पानी पिलाते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिया. शुबमन ने 6 मैचों की 5 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक से 124.00 के औसत से 372 रन बनाए और वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
आपको बता दें कि शुबमन गिल ने फाइनल से पहले तक खेले पांच मैचों मे 341 रन बनाए हैं. लेकिन जब बात टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो वह तीसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा विंडीज के ए एथांजे (6 मैचों में 418) और दक्षिण अफ्रीका के आर वॉन टोंडर (6 मैचों में 348) ने बनाए.
यह भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final LIVE: कमेंटेटर के 'इस ताने' का जवाब दे पाएंगे पृथ्वी शॉ? करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कर रहे इंतजार
वहीं जहां शुबमन ने एक शतक बनाया है, तो एथांजे और टोंडर ने दोनों ने ही टूर्नामेंट में दो-दो शतक अपने नाम किए. साफ है कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के लिए शुबमन का इन दोनों बल्लेबाजों के साथ बहुत ही कड़ा मुकाबला था, लेकिन एक नहीं बल्कि दो ऐसी खास बातें रहीं, जिसने शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना दिया.
VIDEO : जूनियर टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ.
तीनों ही बल्लेबाजों में शुबमन का औसत सबसे ज्यादा रहा. शुबमन का औसत 124.00 का रहा, तो वहीं एथांजे का औसत 104.50 और टोंडर का औसत 69.60 का है. औसत का कहीं ज्यादा होना और विजेता टीम का सदस्य होना शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना गया.
Join us LIVE on the Bay Oval as we follow India's celebrations after lifting the #U19CWC trophy! https://t.co/BhpC4lirNe
— ICC (@ICC) February 3, 2018
लेकिन शुबमन ने अपने अति शानदार औसत से सभी को पानी पिलाते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिया. शुबमन ने 6 मैचों की 5 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक से 124.00 के औसत से 372 रन बनाए और वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
A brilliant 100 off 101 balls by Manjot Kalra as India U19 boys are three runs away from victory #BoysInBlue #U19CWC pic.twitter.com/i8Eix54dpM
— BCCI (@BCCI) February 3, 2018
आपको बता दें कि शुबमन गिल ने फाइनल से पहले तक खेले पांच मैचों मे 341 रन बनाए हैं. लेकिन जब बात टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो वह तीसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा विंडीज के ए एथांजे (6 मैचों में 418) और दक्षिण अफ्रीका के आर वॉन टोंडर (6 मैचों में 348) ने बनाए.
यह भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final LIVE: कमेंटेटर के 'इस ताने' का जवाब दे पाएंगे पृथ्वी शॉ? करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कर रहे इंतजार
वहीं जहां शुबमन ने एक शतक बनाया है, तो एथांजे और टोंडर ने दोनों ने ही टूर्नामेंट में दो-दो शतक अपने नाम किए. साफ है कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के लिए शुबमन का इन दोनों बल्लेबाजों के साथ बहुत ही कड़ा मुकाबला था, लेकिन एक नहीं बल्कि दो ऐसी खास बातें रहीं, जिसने शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना दिया.
VIDEO : जूनियर टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ.
तीनों ही बल्लेबाजों में शुबमन का औसत सबसे ज्यादा रहा. शुबमन का औसत 124.00 का रहा, तो वहीं एथांजे का औसत 104.50 और टोंडर का औसत 69.60 का है. औसत का कहीं ज्यादा होना और विजेता टीम का सदस्य होना शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं