विज्ञापन
4 hours ago

IND vs AUS 1st Test, Day 2 Highlights: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 90 और राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की बढ़त 218 रनों की हो गई है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंद जितनी सीम कर रही थी, दूसरे दिन गेंद बिल्कुल भी सीम नहीं हुई है. इससे पहले, पहले दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे दिन पहले सेशन में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने मुश्किल से बाहर निकाले का प्रयास किया. मिचेल स्टार्क ने 26 रनों की पारी खेली और वो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट और हर्षित राणा के तीन विकेटों के दम पर भारत ने पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल की है. (Scorecard)

Here are the Highlights of India vs Australia 1st Test Match Day 2 Straight from Perth Stadium, Perth

दूसरा दिन स्टंप्स, 57.0 ओवर: भारत 172/0. बढ़त 218 रन

दूसरे दिन स्टंप्स का ऐलान हो गया है...आज का दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा...गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ले...भारत की बढ़त 218 रन की हो गई है...जायसवाल जहां अपने शतक से 10 रन दूरे हैं, वहीं केएल राहुल अर्द्धशतक जड़ चुके हैं...भारत मैच में टॉप पर...
दूसरा दिन स्टंप्स, 57.0 ओवर: भारत 172/0. बढ़त 218 रन

IND vs AUS LIVE: जायसवाल शतक से 11 रन दूर

 दिन का खेल खत्म होने में अब लगभग 15 मिनट बचे हैं...जायसवाल को अपना शतक पूरा करने के लिए 11 रन चाहिए...देखना मजेदार होगा कि क्या जायसवाल आज अपना शतक जड़ते हैं या नहीं...यह एक बार जब गेंद पुरानी हुई और उसने सीम करना बंद किया, तब से भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की गति बढ़ा दी है...भारत का नेट रन रेट अब वापस 3 से अधिक का हो गया है...
54.0 ओवर:भारत 169/0.  Yashasvi Jaiswal 89(188) KL Rahul 61(139)

IND vs AUS LIVE: 24 साल में मात्र चौथी बार

यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल की जोड़ी बीते 24 सालों में ऐसी चौथी सलामी जोड़ी है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में 50 से अधिक ओवर का संघर्ष किया है...
2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में मेहमान सलामी जोड़ियां 50+ ओवरों तक जीवित रहीं
53.3 शेरविन कैंपबेल और वेवेल हिंड्स सिडनी 2001
66.2 एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ब्रिस्बेन 2010
51.1 एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक मेलबर्न 2010
50.0 यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल पर्थ 2024

IND vs AUS LIVE Score: भारत की बढ़त 200 के पार

यशस्वी जयसवाल ने रच दिया इतिहास...जयसवाल टेस्ट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं...उन्होंने  मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है...लॉन्ग ऑन की दिशा में उनके बल्ले से आया बेहतरीन छक्का और इसके साथ ही भारत की बढ़त 200 के पार...भारतीय टीम इस मुकाबसे में अपन अपना शिकंजा पूरा तरह से कस चुकी है, ऐसा लग रहा है, लेकिन बल्लेबाजी अब आसान दिख रही है, तो संभव हो, भारतीय टीम तीसरे दिन के आखिरी सेशल के पहले घंटे तक खेले...

51.4 ओवर: भारत 159/0

IND vs AUS LIVE Score: यशस्वी जयसवाल का धमाका

यशस्वी जयसवाल अगर इस साल एक और छक्का लगाते हैं तो वह टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 34 छक्के लगाए हो...यशस्वी जयसवाल एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं...दोनों के बाद 33-33 छक्के हैं.


टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छह

33 ब्रेंडन मैकुलम (2014)
33 यशस्वी जयसवाल (2024)*
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)

IND vs AUS LIVE Score: साल 1986 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है...

साल 1986 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा है...


दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया

सुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85) मेलबर्न 1981

सुनील गावस्कर (166*) और क्रिस श्रीकांत (51) एडिलेड 1985
सुनील गावस्कर (172) और क्रिस श्रीकांत (116) सिडनी 1986
यशस्वी जयसवाल (68*) और केएल राहुल (50*) पर्थ 2024

IND vs AUS LIVE Score: केएल राहुल का अर्द्धशतक

केएल राहुल का अर्द्धशतक, 124 गेंदें ली है उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के लिए...क्या शानदार अर्द्धशतक है...रोहित की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और इस मौके को पूरी तरह से भुनाया...केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी...पहली पारी में अगर वो गलत आउट ना दिए जाते तो स्थिति अलग होती, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने भरपाई की है...
47.2 ओवर: भारत 128/0

IND vs AUS LIVE: SENA देशों में केएल राहुल का कमाल

केएल राहुल SENA देशों में सबसे अधिक मौकों पर 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के बराबर आ गए हैं. सहवाग और केएल राहुल 3 मौकों पर 100 से अधिक साझेदारी में शामिल रहे हैं, जबकि आकाश चोपड़ा, वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक दो मौकों पर सेना देशों में 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी में शामिल हुए हैं...

IND vs AUS LIVE: केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ओपनिंग साझेदारी के लिए सबसे अधिक गेंदें खेलने वाली जोड़ी बन गई है...

India vs Australia LIVE Score: संयम का टेस्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की है...टी ब्रेक के बाद के दौरान 17 खेल हो चुके हैं, जबकि इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 22 रन बनाए हैं...हालांकि, केएल राहुल और जायसवाल कोई गलती नहीं कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक ऐसा कोई शॉट नहीं खेला है, जो दिखाए कि उन्होंने रन बनाने की जल्दी है...उन्होंने सिर्फ लूज गेंद पर रन बटोरे हैं...दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो यह उम्मीद लगाए हैं कि यह जोड़ी कोई गलती करे और उन्हें विकेट मिले...क्लासिक टेस्ट मैच और उतना ही बेहतर सेशन...संयम की असली परीक्षा
43.0 ओवर: भारत 106/0 यशस्वी जायसवाल 54(146) केएल राहुल 42(115)

IND vs AUS LIVE Score: भारत के 100 रन पूरे

केएल राहुल ने लियोन की गेंद को प्वाइंट की दिशा में भेजा और इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 100 हुआ...भारतीय ड्रेसिंग रूम काफी शांत और खुश होगा...पहली पारी में जिस तरह से बल्लेबाजी लड़खड़ाई थी, दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है...
37.4 ओवर: भारत 100/0

India vs Australia LIVE Score: जायसवाल का अर्द्धशतक

सिंगल और इसी के साथ यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्द्धशतक जड़ा...वाइड गेंद थी, जिसे जायसवाल ने कवर की तरफ मारा...यह उनकी अहम पारी है...न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से रन तो आए थे, लेकिन स्कोर बड़ा नहीं था...पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़कर उन्होंने ड्रेसिंग रूम को शांत कर दिया है...
37.1 ओवर: भारत  99/0. KL Rahul 40(103) Yashasvi Jaiswal 49(123)

IND vs AUS LIVE Score: 4 रन और भारत का स्कोर 100

एक बाउंड्री और भारत का स्कोर 100 हो जाएगा...यशस्वी जायसवाल अपने अर्द्धशतक के 3 रन दूरे हैं...हालांकि, टी ब्रेक के बाद से एक चीज देखे को मिली है...ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लंथे में बदलाव किया है....और अभी थोड़ा खतरनाक दिख रहे हैं...भारतीय बल्लेबाजों के रनों की गति पर लगाम लगी है...
35.0 ओवर: भारत  97/0. KL Rahul 40(102) Yashasvi Jaiswal 48(117)

IND vs AUS LIVE Score: चाय के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद तीन ओवर हो चुके हैं...हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 3 रन ही जोड़ पाई है...जायसवाल को अपना अर्द्धशतक पूरा करने के लिए 8 रन चाहिए...भारतीय टीम को 100 तक पहुंचने के लिए 13 रन चाहिए...

IND vs AUS LIVE: टी ब्रेक के बाद शुरू हुआ खेल

चायकाल के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ...अगर भारतीय टीम अगले घंटे में कोई विकेट नहीं गंवाती है तो यह संभव है कि भारत आज दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस ले...अगला एक घंटा काफी अहम...अटैक पर पैट कमिंस

IND vs AUS LIVE Score: टीब्रेक का ऐलान

चायकाल का ऐलान...भारत अभी गेम में टॉप पर है...दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है...जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले अर्द्धशतक से 9 रन दूर हैं... गेंद घूमनी कम हुई है....भारत की बढ़त 130 रनों की है...लंच के पहले एक घंटे में नई गेंद से संभल कर खेलने के बाद, दोनों बल्लेबाजों ने अपना काम आसान कर लिया है...26 ओवर का खेल हो चुका है...
26.0 ओवर: भारत 84/0. यशस्वी जायसवाल 42(88) केएल राहुल 34(70)

IND vs AUS LIVE: अटैक पर नाथन लियोन

गेंदबाजी में बदलाव हुआ है...ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अभी भी पहले विकेट की तलाश है और अटैक पर नाथन लियोन को लाया गया है...चायकाल से पहले का आखिरी घंटा चल रहा है...एक छोर से मिचेल स्टार्क हैं और दूसरे छोर से नाथन लियोन...ऑस्ट्रेलिया विकेट की तलाश में...
24.0 ओवर: भारत  81/0 Yashasvi Jaiswal 41(82) KL Rahul 32(64), बढ़त 127 रन

India vs Australia LIVE: भारत की बढ़त 121 रन

पहले दिन जिस तरह से पर्थ कि पिच खेल रही थी, दूसरे दिन ठीक उसके उलट खेल रही है. हालांकि, पिच पर बाउंस अभी भी बरकरार है. केएल राहुल पहली पारी में भी काफी बेहतरीन दिख रहे थे और दूसरी पारी में अभी तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है, वहीं दूसरी तरफ जायसलाव पहली पारी की भरपाई में लगे हुए हैं. जायसवाल असहज नहीं दिख रहे हैं. सबसे अहम बात है कि 20 ओवर का खेल हो चुका है.

इसका मतलब है कि गेंद पुरानी हो रही है और बल्लेबाजों को अगले कुछ ओवरों के बाद शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं होगाी. अहम बात है कि भारत का नेट रन रेट 3.45 का है. भारत धीरे-धीरे मैच पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है.

22.0 ओवर: भारत 75/0. यशस्वी जायसवाल 38(74) केएल राहुल 29(60), बढ़त 121 रन

IND vs AUS, 1st Test Day 2: जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं भारतीय सलामी

IND vs AUS, 1st Test Day 2: पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 51 गेंद में 28 और केएल राहुल 46 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 16 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 57 रन है. 

IND vs AUS, 1st Test Day 2: भारत की दूसरी पारी हुई शुरु

IND vs AUS, 1st Test Day 2: भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पारी का आगाज करने के लिए मैदान में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल मैदान में आए हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.

IND vs AUS, 1st Test Day 2: 104 रन पर ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट

IND vs AUS, 1st Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104-10 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया को आखिरी सफलता हर्षित राणा ने मिचेल स्टार्क के रूप में दिलाई. वह विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. पहली पारी के आधार पर ब्लू टीम को 46 रनों की बढ़त हासिल हुई है.  

IND vs AUS, 1st Test Day 2: नाथन लियोन आउट

IND vs AUS, 1st Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका निचले क्रम के खिलाड़ी नाथन लियोन के रूप में लगा है. लियोन पहली पारी में केवल पांच रन बनाकर हर्षित राणा के दूसरे शिकार बने हैं.

IND vs AUS, 1st Test Day 2: बुमराह का 'पंजा', एलेक्स कैरी आउट

दूसरे दिन की पहली सफलता टीम इंडिया को विपक्षी विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी के रूप में प्राप्त हुई है. उन्हें टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 21 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com