विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

India vs Afghanistan 2nd T20I: भारत की 6 विकेट से आसान जीत, जायसवाल और दुबे के अर्द्धशतक, मेजबान 2-0 की अजेय बढ़त पर

IND vs AFG 2nd T20I: पहले टी20 में नाकाम रहे लेफ्टी जायसवाल ने अर्द्धशतकीय पारी में कई प्रचंड शॉट लगाए.

India vs Afghanistan 2nd T20I: भारत की 6 विकेट से आसान जीत, जायसवाल और दुबे के अर्द्धशतक, मेजबान 2-0 की अजेय बढ़त पर
India vs Afghanistan 2nd T20I: यशस्वी जायसवाल बहुत ही आकर्षक पारी खेली
इंदौर:

India vs Afghanistan, 2nd T20I: मोहाली में पटखनी देने के बाद युवाओं से सुसज्जित टीम रोहित ने इंदौर में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए मिले 173 रनों का पीछा करते हुए हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन नए बल्लेबाज विराट कोहली (29 रन, 16 गेंद, 5 चौके) और दूसरे छोर पर बहुत ही आतिशी अंदाज में खेल रहे यशस्वी जायसवाल (68 रन, 34 रन, 5 चौके, 6 छक्के) ने दिखाया कि हालात कैसे भी हों, बैटिंग तो इसी ही अंदाज में होगी. ये दोनों  मिलकर पावर-प्ले में भारत का टेंपो सेट करते हुए स्कोर को 69 तक ले गए. इसके बाद विराट कोहली तो जल्द ही आउट हो गए, लेकिन यहां से फैंस को एक अलग ही तस्वीर देखने मिली. और वह रहा दोनों छोर पर जायसवाल और शिवम दुबे को अफगानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करना. जहां जायसवाल ने 27 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा, तो दुबे ने सिर्फ 22 गेंदों पर ही पचासा जड़ते हुए लगातार दूसरा अर्द्धशतक बनाया.  यह इन दोनों का ही असर रहा कि भारत ने 15.4 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. आखिरी पलों में जायसवाल और जितेश शर्मा एक ही ओवर में आउट जरूर हुए, लेकिन जायसवाल और दुबे बहुत पहले ही जीत सुनिश्चित कर चुके थे. करीम जनात ने दो, नवीन और फारुकी ने एक-एक विकेट लिया

SCORE BOARD

इससे पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए 173 रनों का योग दिया है.भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ही ओपनर स्टार रहमनुल्लाह गुरबाज (14) और इब्राहिम जादरान (8) सस्ते में ही लौट गए, लेकिन गुलबदन नईम (57 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने एक छोर पर बहुत ही आकर्षक पचासा जड़ा, तो मोहम्मद नबी (14) के सस्ते में लौटने के बावजूद निचले क्रम में नजीबुल्लाह जादरान (23), करीम जनात (20) और मुजबीर (21) ने अच्छा योगदान दिया. आखिर में अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन तुलनात्मक रूप से उसके बल्लेबाजों ने पिछले मैच के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोटे के ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप ने तीन, तो रवि बिश्नोई और अक्षर ने दो-दो, तो शिवम दुबे ने एक विकेट लिया.

भारत ने दूसरे मुकाबले की इलेवन में दो बदलाव किए. तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली और शुबमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को इलेवन में जगह दी गई. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक XI  इस प्रकार हैं:

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल  3. विराट कोहली 4. शिवम दुबे 5. रिंकू सिंह 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. वॉशिंगटन सुदर 9. कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई 10. अर्शदीप सिंह 11. मुकेश कुमार

अफगानिस्तान: 1. इब्राहिम जादरान (कप्तान) 2. रमहनुल्लाह गुरबाज 3. नूर अहमद 4. अजमतुल्लाह ओमरजई 5. मोहम्मद नबी 6. नजीबुल्लाह जादारन 7. करीम जनात 8. गुलबदन नईब 9. मुजीब-उर-रहमान 10. नवीन-उल-हक 11. फजलहक फारुकी


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com