विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

भारतीय टीम जाएगी साउथ अफ्रीकी दौरे पर, T20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें पूरी डिटेल

India vs South Africa T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के नए शे़ड्यूल का ऐलान हुआ है. नवंबर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी और 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी

भारतीय टीम जाएगी साउथ अफ्रीकी दौरे पर, T20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें पूरी डिटेल
T20I series IND vs SA

India to tour South Africa for four T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम (India Schedule) के नए शे़ड्यूल का ऐलान हुआ है. नवंबर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी और 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 10 नवंबर को गेकेबरहा में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच  सेंचुरियन में 13 नवंबर से खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की जानकारी दी है. 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (4 मैचों की टी-20 सीरीज)

8 नवंबर - डरबन- पहला टी-20
10 नवंबर - गेकेबरहा- दूसरा टी-20
13 नवंबर - सेंचुरियन- तीसरा टी-20
15 नवंबर - जोहान्सबर्ग- चौथा टी-20

वहीं, दूसरी ओर  बीसीसीआई ने 2024-25 सीज़न के लिए घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा भी की है. जिसमें भारत बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. यह सीज़न सितंबर में शुरू होगा, जिसमें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ होगी.चेन्नई में 19 सितंबर से पहला टेस्ट आयोजित किया जाएगा जबकि 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

बांग्लादेश का दौरा समाप्त होने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आएगी. पहला टेस्ट 16 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा. इसके बाद पुणे 24 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट और मुंबई 1 नवंबर से तीसरे टेस्ट का मेज़बानी करेगा. (भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: