
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो पिच की परिस्थितियों पर आधारित है.
- भारत की टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है.
- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा कि वे शुरुआत में उलझन में थे लेकिन गेंदबाजों के आत्मविश्वास को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
Shubman Gill big Statement: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारत की इलेवन में एक बदलाव हुए हैं, भारतीय इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं, इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाले फैसले को लेकर कप्तान गिल (Shubman Gill) ने बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.गिल ने टॉस हारने के बाद कहा कि आज सुबह वह काफी कंफ्यूज थे. (IND vs ENG, 3rd Test)
गिल ने कहा, "आज सुबह तक मैं उलझन में था कि क्या करूं. मैं पहले गेंदबाज़ी करता. पहले सेशन में गेंदबाज़ों के लिए कुछ न कुछ ज़रूर होगा. सभी ने योगदान दिया और इसी पर चर्चा हुई. गेंदबाज़ आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, एजबस्टन के विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, एक बल्लेबाज़ के तौर पर आप उम्मीद करते हैं कि आप परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी करेंगे. हमारे पास एक बदलाव है - प्रसिद्ध की जगह बुमराह"
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
टॉस जीतने पर क्या बोले बेन स्टोक्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाले फैसले को लेकर स्टोक्स ने कहा, "हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. आमतौर पर इस पिच पर पहले घंटे में गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है. माहौल अच्छा है, अच्छी सीरीज़ है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं. शरीर अच्छा है. हम तरोताज़ा हैं और मैच को जीतने के लिए खेल रहे हैं. खेलने के लिए तैयार हैं. लॉर्ड्स में खेलना सभी को पसंद है और आपको इस मौके का पूरा आनंद लेना चाहिए. बस एक बदलाव - टंग की जगह आर्चर है इलेवन में."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं