विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

ACC Emerging Asia Cup Final: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खिताबी टक्कर, जानें भारत में कितने बजे से देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

India A vs Pakistan A final Emerging Asia Cup, भारत ए की टीम और पाकिस्तान ए टीम आज एशिया कप के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी.

ACC Emerging Asia Cup Final: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खिताबी टक्कर, जानें भारत में कितने बजे से देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट
एमर्जिंग एशिया कप: पाकिस्तान ए बनाम भारत ए , जानें पूरी डिटेल्स

India A vs Pakistan A final: अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था, भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी,

बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था,  इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया. भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल की 66 रन की महत्वपूर्ण पारी तथा शानदार क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान रहा. भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

भारतीय टीम को हालांकि पाकिस्तान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का अनुभव है. ऑल राउंडर मोहम्मद वसीम, कप्तान मोहम्मद हारिस, सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज अरशद इकबाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है जबकि अमाद बट और ओमार युसूफ पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं.

भारत ए  संभावित प्लेइंग XI: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर

पाकिस्तान ए  संभावित प्लेइंग XI: सईम अयूब (कप्तान), तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम

भारत ए Vs पाकिस्तान ए फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
भारत ए Vs पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

भारत ए Vs पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत ए Vs पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा.

भारत ए Vs पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप फाइनल मैच कहां देखें - लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट?

भारत ए  Vs पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल मैच भारत में फैन कोड ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, साथ ही भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स वन पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com