विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

India vs West Indies 2nd Test, Day 3: तीसरे दिन विंडीज 229/5, अभी भी भारत से 209 रन पीछे

IND vs WI: आखिरी सेशन में विंडीज के दो विकेट ब्लैकवुड और जोशुआ डा सिल्वा के रूप में गिरे. एक विकेट जडेजा, तो एक विकेट सिराज को मिला. कुल मिलाकर जडेजा ने दो विकेट लिए, तो मुकेश, अश्विन और सिराज को एक-एक विकेट मिला.

India vs West Indies 2nd Test, Day 3: तीसरे दिन विंडीज 229/5, अभी भी भारत से 209 रन पीछे
IND vs WI 2nd Test Day 3: तीसरे दिन भारतीय बॉलरों का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा.
पोर्ट ऑफ स्पेन:

West Indies vs India, 2nd Test Live Cricket Score: मेजबानों के खिलाफ पिछले टेस्ट में जीत के सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुके मेहमान भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट-ऑफ-स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय मेजबान टीम ने अपनी पहला पारी में 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए थे.  अथांजे 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. तीसरे दिन समाप्ति के बाद विंडीज अभी भी भारत से पहली पारी में 209 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. आखिरी सेशन में विंडीज के दो विकेट ब्लैकवुड और जोशुआ डा सिल्वा के रूप में गिरे. एक विकेट जडेजा, तो एक विकेट सिराज को मिला. कुल मिलाकर जडेजा ने दो विकेट लिए, तो मुकेश, अश्विन और सिराज को एक-एक विकेट मिला.

विंडीज vs भारत 2nd टेस्ट SCORE

वहीं, दूसरे सेशन में चायकाल के समय 3 विकेट पर 174 रन बनाए थे. चाय के समय ब्लैकवुड 16 और अथांजे 13 रन बनाकर पिच पर जमे थे. इस सेशन में आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज कप्तान ब्रैथवेट (75) रहे, जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया. इस सीजन में खासा जोर लगाने के बावजूद भारतीय गेंदबाज केवल विंडीज कप्तान का ही विकेट चटका सके. 

इससे  पहले पहले सेशन के खेल के दौरान बारिश ने खेल में अड़ंगा डाला. पेसर मुकेश कुमार ने नील मैकेंजी को विकेट के पीछे लपकवाकर जैसे ही करियर का पहला विकेट लिआ, वैसे ही बारिश आ गई. मैकेंजी ने 32 रन  बनाए, दूसरे छोर पर कप्तान ब्रैथवेट 49 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं और विंडीज ने खेल रुकने के समय 2 विकेट पर 117 रन बना लिए थे. इस स्टेज पर विंडीज अभी भी भारत के स्कोर से 321 रन पीछे था.

मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पेसर मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट से अपने करियर का आगाज किया, तो वहीं विंडीज के लिए किर्क मैकेंजी पहला टेस्ट खेल रहे हैं. दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. विराट कोहली 5. अजिंक्य रहाणे 6. रवींद्र जडेजा 7. इशान किशन 8. आर. अश्विन 9. मुकेश कुमार 10. जयदेवन उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज

विंडीज: 1. क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान) 2. तेजनारायण चंद्रपॉल 3.किर्क मैकेंजी, 4. एलिक अथांजे 5. जरमैनी ब्लैकवुड 6. जोशुआ डा सिल्वा 7. जेसन होल्डर 8. जोवेन वारिकन 9. अल्जारी जोसेफ 10. केमार रोच 11. शेनन गैब्रियल

West Indies vs India, 2nd Test Live Cricket Score, Commentary


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com