विज्ञापन
Story ProgressBack

Ind vs Pak: इस प्लान के साथ अक्षर ने किया था इमाद वसीम को किया था पस्त, लेफ्टी स्पिनर ने किया खुलासा

Axar Patel: यह सही है कि पिछले मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, लेकिन अक्षर पटेल की बहुत ही खास वजह से फैंस के बीच चर्चा हो रही है

Read Time: 3 mins
Ind vs Pak: इस प्लान के साथ अक्षर ने किया था इमाद वसीम को किया था पस्त, लेफ्टी स्पिनर ने किया खुलासा
Axar Patel: अक्षर पटेल का भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत में खासा अहम योगदान रहा
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की जीत के बाद हर ओर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चर्चे हैं. और आखिर हों भी क्यों न! यह बुमराह ही थे, जिनके प्रहार ने पाकिस्तान की तय जीत को हार में बदल दिया था. बहरहाल, अगर चर्चे बुमराह के हैं, तो एक बड़ा वर्ग बातें अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर भी कर रहा है. जब आखिरी पांच ओवरों में पाकिस्तान को जीतने के लिए 37 रन की जरुरत थी और उसके हाथ में छह विकेट थे, तो यह अक्षर पटेल का फेंका पारी का 16वां ओवर ही था जिसमें उन्होंने लेफ्टी इमाद वसीम (Imad Wasim) को बिल्कुल पंगु बनाकर रख दिया. और यही वह ओवर था, जिससे पाकिस्तान के ऊपर मंडरा रहा दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया. और इस बने दबाव ने हार्दिक के ओवर में एक आधार बनाने का काम किया. यही वजह है कि Axar Patel के इतने ज्यादा चर्चे हैं. दूसरी गेंद पर शादाब खान के  सिंगल लेने के बाद इमाद वसीम करीब एक जैसा शॉट खेलने की कोशिश में अगली तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं निकाल सके थे.

इस ओवर के बारे में अक्षर ने कहा, "मैदान पर उस समय हवा चल रही थी और ऐसे में इमाद के लिए रणनीति तैयार था. मैं नहीं चाहता था कि वह मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए जाएं. यही वजह थी कि मैंने कप्तान से बात की और कहा कम मुझे प्वाइंट पर फील्डर की जरुरत है, जिससे मैं उन्हें कट खिलाने पर मजबूर कर सकूं क्योंकि यह शॉट भी बहुत ही मुश्किल है. अगर शॉट लग जाता है, तो ठीक है, लेकिन कट खेलना वास्तव में बहुत ही मुश्किल था"

अगर फैंस के ऐसे कमेंट आ रहे हैं, तो यह अक्षर के लिए बड़ी तारीफ है. निश्चित तौर पर उनका बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन और बॉलिंग यह दिखाता है

अक्षर का यह प्लान सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, तो फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की, तो कुछ ने यह भी ध्यान दिलाया कि टी20 विश्व कप में इमाद वसीम एक भी छक्का नहीं जड़ सके हैं.

बात सही भी है. शायद एक वजह यह भी है कि वह जडेजा के स्टारडम और कद के नीचे खेल रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs SA Final: 'ये तीन तो...', फाइनल मुकाबले से पहले गावस्कर ने चुना 'X फैक्टर', इनपर रहेंगी निगाहें
Ind vs Pak: इस प्लान के साथ अक्षर ने किया था इमाद वसीम को किया था पस्त, लेफ्टी स्पिनर ने किया खुलासा
India Semi-final scenarios How Can Indian team  Still Be Eliminated From T20 World Cup 2024 Semi-Final Race Despite Being Undefeated
Next Article
T20 World Cup 2024: क्या भारत पर अब भी मंडरा रहा है सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा ? जानें क्या है पूरा समीकरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;