India vs New Zealand 3rd T20I Cricket Score: नेपियर में लगातार बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टी20 मैच को बीच में ही खत्म कर दिया गया. भारतीय टीम पार स्कोर के बारबार थी इसलिए DLS Method के अनुसार यह मैच टाई हुआ. इस तरह ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम हो गई है. भारत ने अपनी पारी में 9 ओवर खेलकर 75 रन बनाए थे. जिसमें हार्दिक पांड्या 30 रन और दीपक हुडा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 9 ओवर कर 4 विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद मैच शुरु नहीं किया जा सका.
भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच का स्कोरबोर्ड
The rain has the final say in Napier and the match is tied. Congratulations to @BCCI who win the Sterling Reserve T20 series 1-0 🤝 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/FmHy6SVQ3z
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. एक समय फिलिप्स और कॉनवे ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे टीम का स्कोर 200 के पार चला जाएगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खासकर सिराज के साथ अर्शदीप ने कहर बरपाया और कीवी टीम को 160 रन पर रोक कर दिया. सिराज और अर्शदीप के के खाते में 4-4 विकेट आए तो वहीं हर्षल पटेल ने 1 विकेट निकाला. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 59 और फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन
Here are the Highlights of the 3rd T20I Match between India and New Zealand straight from McLean Park, Napier
तो क्रिकेट फैंस आज का एक्शन यहीं खत्म हुआ. हम आप से फिर जुड़ेंगे. भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मैच के लिए हमारे साथ आने के लिए आपका शुक्रिया. तब तक के लिए हमें दीजिए इजाजत. धन्यवाद. खेल से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए आप बने रहिए NDTV के साथ.
Mohammed Siraj is adjudged Player of the Match for his brilliant bowling figures of 4/17 as the final T20I ends in a tie on DLS.
- BCCI (@BCCI) November 22, 2022
Scorecard - https://t.co/rUlivZ308H #NZvIND pic.twitter.com/kSHPp8wFTx
सुर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने दूसरे टी20 मैच नाबाद 111 रन की पारी खेली थी.
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट निकाले हैं.
India finish on par with the DLS score and the match ends in a tie 👀
- ICC (@ICC) November 22, 2022
🇮🇳 take the series 1-0 👏
📝 Scorecard: https://t.co/UAVgFPPafs pic.twitter.com/Zttel3CUcM
भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. सीरीज 1-0 से टीम इंडिया के नाम हुई.
आप बने रहिए हमारे साथ. हम आप तक तीसरे टी20 की तमाम जानकारी लाइव शेयर कर रहे हैं.
लगातार बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारतीय टीम के नाम हो जाएगी. पहला मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. और दूसरे टी20 को भारत को 65 रन से जीता था.
नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले जा रहा तीसरा टी20 बारिश की वजह से आगे नहीं खेला जा सका तो इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
India vs New Zealand Live: बारिश ने डाला खलल, मैच रूका, भारत ने अबतक 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या 18 गेंद पर 30 रन और दीपक हूडा 9 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. टारगेट 161 रन.
IND vs NZ Live: हार्दिक पंड्या 15 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं दीपक हूडा कप्तान का साथ दे रहे हैं.
IND vs NZ 3rd T20I Live: आज सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को नहीं मिला है. सूर्यकुमार 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सूर्या ने एक चौका और एक छक्के लगाए हैं.
IND vs NZ Live: सूर्या और हार्दिक से अब यहां से भारत की पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. दूसरी ओर कीवी गेंदबाज खासकर सूर्या पर निशाना साधे हुए हैं.
IND vs NZ Live: कीवी गेंदबाजों ने कहर बरपाया दिया है. भारत के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. खासकर साउदी ने तीसरे ओवर में पंत और श्रेयस को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है.
India vs New Zealand Live:( 2.5 ) श्रेयस अय्यर 0 पर आउट, साउदी ने पहले पंत को फिर अय्यर को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया है. अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं.
India vs New Zealand: ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं और केवल 11 रन बनाकर हुए आउट
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ईशान किशन के रूप में तगड़ा झटका लगा है. किशन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर पंत और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.
IND vs NZ Live (1.6 ओवर)- भारत को लगा पहला झटका, ईशान किशन लौटे पवेलियन, किशन को एडम मिल्ने ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.
IND vs NZ Live: 161 रन का पीछा करने के लिए भारत ने बल्लेबाजी शुरू,कर दी है. ईशान किशन और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
India vs New Zealand Live:
IND vs NZ 3rd T20I Live: 19.4- हर्षल पटेल ने टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी को 160 रन पर समेट दिया है. भारत को अब 161 रन बनानें होंगे. भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 161 का टारगेट
18.2- अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ईश सोढ़ी को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया है. न्यूजीलैंड 149/8 (138.2 ओवर)
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड टीम के 4 विकेट गिर गए हैं. कॉनवे ने 59 रन की पारी खेली, उन्हें अर्शदीप ने आउट किया. इससे पहले फिलिप्स 54 रन बनाकर आउट हुए थे. अब क्रीज पर डेरिल मिशेल और जेम्स नीशम मौजूद हैं.
India vs New Zealand 3rd T20I LIVE : 15.5- सिराज ने खतरनाक दिख रहे फिलिप्स को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. फिलिप्स ने 33 गेंद पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. सिराज को अब यह मैच में दूसरी सफता मिली है. क्रीज पर कॉनवे का साथ डेरिल मिशेल देने आए हैं.
IND vs NZ Live: फिलिप्स और कॉनवे ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 14 रन लूट लिए हैं. भुवी का यह ओवर भी महंगा साबित हुआ है. फिलिप्स भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.
IND vs NZ Live: हर्षल पटेल के इस ओवर में 8 रन बनाए. फिलिप्स और कॉनवे यहां से अब तेज गति से रन बनाने की कोशिश करेंगे. फिलिप्स 15 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कॉनवे 35 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ Live: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 74 रन बना लिए हैं. अब फिलिप्स और कॉनवे तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चहल के पिछले ओवर (10वां ओवर) में कुल 13 रन बने थे.
IND vs NZ Live: आखिरी गेंद पर फिलिप्स ने हर्षल पटेल को चौका लगाया है. गेंद फाइन लेग बाउंड्री पर गई.
IND vs NZ Live: भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के बल्लेबाजों को बांध दिया है. फिलिप्स और कॉनवे खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं. अब 9वां ओवर हर्षल पटेल लेकर आए हैं.
IND vs NZ Live: पॉवर प्ले में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं. अबतक गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बराबर करिश्मा देखने को मिला है. अब क्रीज पर चहल 8वां ओवर लेकर आए हैं.
India vs New Zealand: चैपमैन के आउट होने के बाद अब ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं. कॉनवे के साथ फिलिप्स पर अब टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने की जिम्मेदारी है.
IND vs NZ Live: कॉनवे और चैपमैन ने गियर बदल लिया है. दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. पिछले ओवर में यानि 5वें ओवर में भुवी की ओवर में कुल 14 रन बने.
IND vs NZ live: कॉनवे और मार्क चैपमैन ने चौथे ओवर में 19 रन बटोर लिए. अर्शदीप का यह ओवर महंगा साबित हुआ. 4 ओवर के बाद टीम न्यूजीलैंड 30/1
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में 9 रन बनाए हैं. एलेन के रूप में कीवी टीम को पहला झटका लगा है. अर्शदीप ने उन्हें सस्ते में आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. अब क्रीज पर डेवोन कॉनवे और डेवोन कॉनवे मौजूद हैं.
IND vs NZ LIVE 1.3- अर्शदीप ने फिन एलेन को चकमा देकर LBW आउट कर दिया है. न्यूजीलैंड को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. एलेन केवल 3 रन ही बना सके.
IND vs NZ live: न्यूजीलैंड ने 1 ओवर में 4 रन बनाए हैं, एलेन और कॉनवे क्रीज पर है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
India vs New Zealand Live: मैच शुरू, न्यूजीलैंड ओपनर क्रीज पर, भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर कर रहे हैं.
IND vs NZ Live: बारिश रूकी, कवर्स हटाए गए, कुछ देर में शुरू होगा खेल. न्यूजीलैंड की पहले बैटिंग
India vs New Zealand Live: टॉस के तुरंत बाद फिर से बारिश बाधा बन गई है, पिच को ढ़कने के लिए कवर्स बिछाए गए हैं.
IND vs NZ Live: भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं. वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को XI में जगह मिली है.
India vs New Zealand 3rd T20I LIVE Cricket Score: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला किया है.
India vs New Zealand: हर्षा भोगले ने किया ट्वीट
Looks like we have a start time with no overs lost. Toss in 7 mins. Play at 20.00 local time.
- Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 22, 2022
India vs New Zealand: भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे हैं. पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं, दूसरा टी-20 मैच भारत ने जीता था.
Toss in Napier has been delayed due to rain. #NZvIND pic.twitter.com/wyZ5TEi9ao
- BCCI (@BCCI) November 22, 2022
India vs New Zealand 3rd T20I LIVE Cricket Score: नेपियर में धूप खिली, कुछ देर में टॉस हो सकता है. मैदान के सूखने का इंतेजार है.
India vs New Zealand: नेपियर में बारिश रूक गई है. लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई है. मैदान पर खिलाड़ी वार्मअप के तौर पर फुटबॉल खेल रहे हैं.
India vs New Zealand 3rd T20I LIVE: तय समय पर मैच शुरू नहीं होगा. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है.
Here's wishing #TeamIndia's young pace sensation @umran_malik_01 a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/TNy0ijTwgD
- BCCI (@BCCI) November 22, 2022
India vs New Zealand Live: नेपियर में बारिश हो रही है. पिच पर कवर्स को लगा दिया गया है. तय समय पर मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
भारत की संभावित इलेवन
ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज/ उमरान मलिक, चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड संभावित XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन/माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन
India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नेपियर में आज होना है. भारत ने दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. यानि आजका मैच जीतने पर भारतीय टीम सीरीज भी जीत जाएगी. लेकिन नेपियर में मौसम का हाल बेहाल है और हल्की-हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में यदि आज मैच पूरा नहीं हो पाया और परिणाम नहीं निकल पाया तो भारतीय टीम सीरीज विजेता बन जाएगी. बता दें कि पहला टी-20 मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था.