विज्ञापन

Ind vs Nz 1st Test: "वह खुद इसका हिस्सा है...", शास्त्री के हर्षा भोगले को जवाब ने केएल राहुल के बारे में सब कह दिया

KL Rahul: बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में नाकामी के बाद केएल राहुल फैंस के निशाने पर हैं.

Ind vs Nz 1st Test: "वह खुद इसका हिस्सा है...", शास्त्री के हर्षा भोगले को जवाब ने केएल राहुल के बारे में सब कह दिया
Kl Rahul: केएल राहुल फैंस के निशाने पर हैं
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत अगर हार से बचने में सफल रहता है, तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा. रविवार को मैच का आखिरी दिन है. न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है और उसे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए सिर्फ 107 रन बनाने हैं. अगर ऐसा है, तो इसके लिए भारत खुद जिम्मेदार है. और सबसे बड़ी वजह है टीम इंडिया का पहली पारी में 46 रन पर स्कोर पर  ढह जाना. जाहिर है कि पहली पारी में बल्लेबाजी के बारे में कहने को कुछ नहीं बचता. यहां से अगली पारी में कुछ बल्लेबाजों ने नुकसान की भरपाई कर ली, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गज के निशाने पर आ गए हैं. 

यह आप इससे समझें कि कमेंट्री के दौरान मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से सवाल किया, "क्या आपको याद है कि आखिरी बार केएल राहुल ने कब भारतीय पारी को ढहने से बचाया था?" इस पर तुरंत ही शास्त्री ने कहा, "नहीं क्योंकि केएल राहुल खुद इस पतन का हिस्सा है", शास्त्री का यह बयान केएल राहुल के बारे में काफी कुछ कहने के लिए काफी है, जो पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, तो दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 12 रन का ही योगदान दिया. निश्चित रूप से केएल बहुत ज्यादा दबाव में हैं, तो फैंस ने उन्हें बुरी तरह से कोसना शुरू कर दिया है. 

गंभीर प्रशसंक की राय देखिए आप. भविष्य की ओर देखने की बात कर रहा है यह फैन

इस प्रशंसक की विनम्रता के साथ टिप्पणी देखिए

यह बहुत ही साहसिक बयान है...लेकिन दबाव तो बना ही दिया है सरफराज है

जब बुरा समय आता है, तो ऐसे कमेंट आते ही आते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Ind A vs Pak A: "यह किसी भारतीय का सर्वकालिक...", रमनदीप के सुपर से ऊपर कैच पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान
Ind vs Nz 1st Test: "वह खुद इसका हिस्सा है...", शास्त्री के हर्षा भोगले को जवाब ने केएल राहुल के बारे में सब कह दिया
INDW vs AUSW: After being defeated now Indian women team has only this way to make cut in to world Cup semifinal, know about it
Next Article
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अब टीम इंडिया को सिर्फ ऐसे मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट, जान लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com