
टीम इंडिया बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में वापसी कोशिशों में जुटी हुई है. पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर होने के बाद तीसरे दिन की समाप्ति पर मेजबान टीम के लिए हालात और कहीं बेहतर हो सकते थे, लेकिन गेंदबाजों ने भी बल्लेबाजों की तरह निराश ही किया. तीसरे दिन 3 विकेट पर 180 रन से आगे खेलते हुए कीवी टीम ने चौथा विकेट जल्द ही गंवा दिया था, लेकिन भारतीय मूल के ही रवींद्र रचिन (134) और फिर पुछल्ले टिम साऊदी (65) ने अच्छे हाथ दिखाए. समय रहते ही भारतीय गेंदबाज इनके विकेट चटकाने में नाकाम रहे. नतीजा यह रहा कि मेहमान पहली पारी में 356 रन की विशाल बढ़त लेने में कामयाब रहा. भारत ने न्यूजीलैंड का पहली पारी का कर्ज काफी हद तक उतार दिया है, लेकिन अभी भी उसे 125 रन और बनाने हैं. और अगर भारत इस हालात में हैं, तो मांजरेकर के अनुसार इसके दोषी रोहित शर्मा भी हैं. संजय ने X पर रोहित को पूर्व दिग्गज एमएस धोनी से सीख लेने की सलाह दी है.
Dhoni had this very unique ability to preempt & make a bowling change before the damage went out of control. Rohit needs to bring that quality into his leadership. #IndvNz
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 18, 2024
मांजरेकर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, " नुकसान के नियंत्रण से बाहर जोने से पहले ही धोनी केे पास गेंदबाजी में बदलाव करने की शानदार योग्यता थी. रोहित को अपनी लीडरशप में इस गुण को लाने की जरुरत है"
मांजरेकर का कमेंट उस हालात के बाद सामने आया है, जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड की पारी को भारतीय बॉलर जल्द ही समेट देंगे, तो ऐसे में एक छोर पर रवींद्र रचिन ने लंगर डाल दिया, तो फिर बाद में निचले क्रम में टिम साऊदी भी अर्द्धशतक बनाने में सफल रहे. इसी दौरान पंडितों ने यह महसूस किया कि रोहित ने गेंदबाजी में बदलाव पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इससे कीवी टीम उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर स्कोर खड़ा करने में सफल रही. मांजरेकर के इस ट्वीट पर फैंस मैसेज भी कर रहे हैं
Dhoni was same like rohit in test captaincy
— Vishal (@Fanpointofviews) October 18, 2024
यह फैन तो सीधे-सीधे खंडन कर रहा है कि धोनी के भीतर यह काबिलियत नहीं थी, बल्कि इस मामले में विराट बेहतर थे. अब क्या ही कहा जाए!
Dhoni never had that quality in Tests as Captain, lost to England at home, Drew against SA & two series of 4-0 loss to Australia & England.
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) October 18, 2024
Kohli had these instincts, never let the game drift away in Tests.
रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाने के साथ ही फैंस मुख्य गेंदबाजों पर भी सवाल उठा रहे हैं. और बात तो एकदम सही है
And what's about so called India's greatest spinner Ashwin conceding run with economy of more than 6.
— (@ImArpit_45) October 18, 2024
यह एक और आवाज है, जो कह रही है कि धोनी की शैली विदेशी धरती पर रक्षात्मक थी
MSD also was way too defensive in his captaincy approach in test matches, specifically overseas, and that cost India many potential victories.
— Vivek Singh (@singhvivek83) October 18, 2024
A balance between aggression and caution is what we need.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं