विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

IND vs IRE 1st T20: 'यह विराट चैलेंज' है टीम इंडिया व कोहली के सामने, पाकिस्तानी दे रहा कड़ी टक्कर

IND vs IRE 1st T20: 'यह विराट चैलेंज' है टीम इंडिया व कोहली के सामने, पाकिस्तानी दे रहा कड़ी टक्कर
टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पहला मैच
टी-20 रैंकिंग में एक नहीं, कई चैलेंज हैं सामने
क्या पाकिस्तान के सिर पर सवार होगा भारत?
नई दिल्ली:

आयरलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टी-20 मैचों के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी के सामने बहुत ही बड़ा चैलेंज शुरू हो रहा है. टीम इंडिया से ज्यादा चैलेंज विराट कोहली के सामने बड़ा है क्योंकि उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम से. और अब जब जबकि कोहली पूरी तरह फिट और तरोताज होकर मैदान पर उतरेंगे, तो करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी यह मानकर चल रहे हैं कि न केवल टीम इंडिया बल्कि कोहली इस चैलेंज को भेदने के नजदीक जरूर पहुंचेंगे. 

आपको बता दें कि इस मैच के साथ ही विराट कोहली की टीम के सामने रैंकिंग का चैलेंज भी शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल टी-20 में नंबर तीन पायदान पर है. उसके 123 अंक हैं, तो वहीं 131 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान पहले और 126 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर है. लेकिन इंग्लैंड में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पाकिस्तान के बाद दूसरी पायदान पर पहुंचकर उसे चैलेंज देने का अच्छा मौका है. कुछ ऐसा ही कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा जा सकता है, जिनके सामने खुद एक बड़ा चैलेंज है बल्लेबाजी में. 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने दिया विराट कोहली और एमएस धोनी को नया नाम, गाया ये गाना


विराट कोहली टेस्ट में नंबर दो और वनडे में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज हैं, लेकिन जब बात टी-20 की आती है, तो वह दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत होने के बाद नंबर आठ पर खिसक गए हैं. जहां पाकिस्तान के बाबर आजम 53.00 के औसत के साथ नंबर एक पायदान पर काबिज हैं, तो विराट कोहली का औसत 50.84 का है. 

वैसे अगर विराट कोहली नंबर आठ पर खिसक गए हैं, तो उसके पीछे एक वजह यह भी है कि पिछले दिनों विराट ने टीम इंडिया के लिए टी-20 मैचों में हिस्सा नहीं लिया. बाबर आजम विराट को वनडे में भी चैलेंज दे रहे हैं. बाबर वनडे में नंबर दो बल्लेबाज हैं. अब भारतीय क्रिकेटप्रेमियों कि निगाहें इस पर लगी है क्या विराट और टीम इंडिया पाकिस्तान और उसके बल्लेबाज को चुनौती दे पाएंगे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही तुसाद म्युजियम में विराट कोहली के पुतले को जगह मिली थी. 

अगर भारत आयरलैंड और फिर उसके बाद इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों में हरा देता है, तो भारतीय टीम के 127 प्वाइंट्स हो जाएंगे. और वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. कुछ ऐसा ही विराट के बारे में कहा जा सकता है. बेहतर परफॉर्म कर विराट रैंकिंग में नंबर आठ से मुक्ति पाकर बाबर आजम और अपने बीच दूरी घटा सकते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com