विज्ञापन

IND vs ENG 2nd Test: बुमराह को आराम, तीन खिलाड़ियों की 'छुट्टी'? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

India vs England 2nd Test: बर्मिंघम में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हो सकते हैं. बुमराह को जहां आराम दिया जाएगा और उनकी जगह आकाशदीप का खेलना तय माना जा रहा है.

IND vs ENG 2nd Test: बुमराह को आराम, तीन खिलाड़ियों की 'छुट्टी'? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
India vs England 2nd Test: सीरीज के दूसरे मैच को लेकर क्या होगी प्लेइंग इलेवन
  • इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपरिवर्तित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.
  • शुभमन गिल ने टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दिए हैं.
  • बुमराह के खेलने की संभावना कम है.
  • भारत का बर्मिंघम में रिकॉर्ड कमजोर है, यहां 8 टेस्ट में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India Playing XI vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अपरिवर्तित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जबकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दिए हैं. मंगलवार शाम को मीडिया के सामने आए गिल ने साफ किया कि जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं लेकिन उनको लेकर फैसला मैच से पहले किया जाएगा. गिल ने इसके इसके अलावा यह भी संकेत दिए हैं कि भारत दो स्पिनर के साथ उतर सकता है. 

क्या बुमराह खेलेंगे मुकाबला

क्या जसप्रीत बुमराह सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेंगे, भले ही इस सवाल का जवाब कप्तान गिल ने ना दिया हो. लेकिन जानकारी के अनुसार, बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और वो लॉर्ड्स में खेलते दिखेंगे. एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा,"जितनी जानकारी मेरे पास है, मुझे हैरानी होगी अगर बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे. बुमराह लीड्स में जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, जैसे नेट्स सेशन में ट्रेनिंग सेशन में बॉल करते देखा, जैसी लीड करते देखा, ये तैयारी मैंने उन्हें नहीं करते देखा है."

किन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

प्रसिद्ध कृष्णा सीरीज से पहले मुकाबले में काफी मंहगे रहे थे. उन्होंने दोनों पारियों में विकेट तो लिए, लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी 6 से अधिक की रही. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर से अधिक गेंदबाजी नहीं करवाई गई और वो बल्ले से भी फ्लॉप रहे. क्या प्रसिद्ध और शार्दुल को मौका मिलेगा, यह सवाल बड़ा है. 

बोरिया ने कहा,"आकाश दीप, मोहम्मद सिराज तो पक्का खेलेंगे. बुमराह की जगह आकाश आएंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि नीतीश रेड्डी भी खेलेंगे. शार्दुल ठाकुर की जगह वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे." इसके अलावा इसको लेकर भी सवाल है कि क्या प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप को मौका मिलेगा, इसको लेकर चर्चा जारी है. 

बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. जिन बड़े बदलान की संभावना है, जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप. शार्दुल ठाकुर की जगह वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी भी खेलेंगे."

कैसा रहेगा मौसम

बर्मिंघम में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है. इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी. पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं. इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और भारत को तय करना है कि वे रविंद्र जडेजा की मदद करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को उतारेगा या विकेट लेने में माहिर कुलदीप को जगह मिलेगी. यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा.

बर्मिंघम का रिकॉर्ड डराने वाला 

भारत के लिए बर्मिंघम का रिकॉर्ड डराने वाला है, जहां टीम इंडिया इस मैदान पर कभी नहीं जीती है. भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें सात में उसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है. भारत को इस मैदान पर तीन बार पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. 

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: किस लाइन-अप के साथ उतरेगी टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताया प्लेइंग XI को लेकर पूरा प्लान

यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या पुलिस, चिन्नास्वामी स्टेडियम की भगदड़ का दोषी कौन? CAT ने इन्हें बताया जिम्मेदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com