विज्ञापन

IND vs ENG, Weather report Day 4: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल, जानें कितना रन का टारगेट देने से जीत होगी पक्की !

IND vs ENG, Weather report Day 4: तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया.

IND vs ENG, Weather report Day 4: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल, जानें कितना रन का टारगेट देने से जीत होगी पक्की !
India vs England Day 4 Weather Prediction

IND vs ENG, Weather report Day 4: मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गयी है. तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया. अब चौथे दिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर करके इंग्लैंड को 500 से ज्यादा रनों का टारगेट देने की कोशिश करेगी. लेकिन दूसरी ओर एजबेस्टन में मौसन कैसा रहेगा. यह भी मैच के परिणाम  को निर्धारित करेगा. 

बादल छाए हुए हैं

NDTV के बोरिया मजूमदार के अनुसार, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "हल्के बादल छाए हुए हैं और सूरज निकल रहा है. बर्मिंघम में सुबह का मौसम ठंडा है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. एजबेस्टन मैदान की ओर, हल्के बादल छाए हुए हैं और सूरज निकलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन घने बादल भी आसमान में छाए हुए हैं. तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,  "क्रिकेट के लिए एकदम सही परिस्थितियां हैं और बारिश की कोई संभावना नहीं है,"

500 से ज्यादा रनों का टारगेट देना होगा.

NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि कितना टारगेट देने के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रह सकती है. कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा, "देखिए भारत जीत की स्थिति में हैं. यहां से अब दो ही परिणाम है. या तो भारत जीतेगा या टेस्ट मैच ड्रा होगा. इंग्लैंड की टीम को ड्रा के लिए खेलना होगा लेकिन अंग्रेज टीम ड्रा के लिए नहीं खेलती है. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती है. मुझे लगता है कि 500 रनों का टारगेट देने से भारत की जीत पक्की होगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com