विज्ञापन

Ind vs Ban: "इशान की अनदेखी रोको", सोशल मीडिया गूंज उठा, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेटकीपर नहीं बन सके लेफ्टी प्लेयर

Ishan Kishan: इशान किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. इसके बाद सभी उनकी वापसी की उम्मीद रहे थे, लेकिन अगरकर एंड कंपनी ने जितेश शर्मा को तरजीह दी

Ind vs Ban: "इशान की अनदेखी रोको", सोशल मीडिया गूंज उठा, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेटकीपर नहीं बन सके लेफ्टी प्लेयर
Ind vs Ban: फैंस इशान किशन को लेकर बीसीसीआई से सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं
नई दिल्ली:

Ishan Kishan is ignored: मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया, तो नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) सहित कुछ युवा खिलाड़ियों की भी टीम में इंट्री हुई. संजू सैमसन और पंजाब के जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के रूप में दो विकेटकीपर चुने गए, लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में वनडे स्टाइल में शतक बनाकर शानदार वापसी करने वाले और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बना चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा निराश हैं. टीम की घोषणा के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर #stopsideliningishankishan ट्रेंड करने लगा. और इस लेफ्टी विकेटकीपर को बड़ी संख्या में फैंस का समर्थन मिल रहा है. आप देखिए कि ईशान के चाहने वाले अपने हीरो के लिए कैसे कमेंट कर रहे हैं. 

देखिए इशान के चाहने वाले आंकड़े निकाल कर ले आए. यह फैन बता रहा है कि इशान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कितना बेहतर किया है

इशान किशन को लेकर गंभीर सवाल हो रहे हैं. बीसीसीआई पर ऐसे सवालों की बौछार हो रही है

प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग यह बात भी कह रहा है

इशान के पक्ष में कई महिला प्रशंसक भी खुलकर उनका समर्थन कर रही हैं. उनकी पारियों का जिक्र करके जवाब मांगा जा रहा है

यह देखिए, इस तरह की आवाजें भी सोशल मीडिया पर जोर-शोर से गूंज रही है. निश्चित तौर पर बीसीसीआई को इस लेफ्टी को लेकर नजरिया साफ करना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को होगा जबरदस्त नुकसान, आईपीएल के इस नियम के चलते करोड़ो की सैलरी हो जाएगी कम
Ind vs Ban: "इशान की अनदेखी रोको", सोशल मीडिया गूंज उठा, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेटकीपर नहीं बन सके लेफ्टी प्लेयर
Rishabh Pant played shot for SIX off a fast bowler  Virat Kohli's reaction viral cannot believe IND vs BAN 1st Test
Next Article
Rishabh Pant viral video: पंत के करिश्माई छक्के को देख विराट कोहली का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई धूम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com