विज्ञापन

Ind vs Ban 1st Test: "यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा वरदान", पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कह दी यह बड़ी बात

Ind vs Ban 1st Test: हालिया सालों में जैसे परिणाम भारत को मिले हैं, वे परिणाम पठान की बात को एकदम सही साबित करती है

Ind vs Ban 1st Test: "यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा वरदान", पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कह दी यह बड़ी बात
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के खिलाफ वीरवार को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट (Ind vs Ban 1st Test) के पहले दिन जब भारत ने 6 विकेट 144 रनों  पर गंवा दिए, तो एक बार को तो ऐसे सवाल भी फैंस के मन में आने लगे थे कि क्या भारत 200-250  का स्कोर भी पहली पारी में छू पाएगा. कम से कम बांग्लादेश के गेंदबाजों और कप्तान को  तो ऐसा निश्चित तौर पर लगा होगा, लेकिन यहां से शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 195 रन की साझेदारी करके भारतीय गाड़ी को फिर से पटरी पर लाते हुए फैंस के भीतर फिर से उत्साह भर दिया. और इसकी सबसे बड़ी वजह रही अश्विन और जडेजा की बल्लेबाजी, जिसे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए वरदान कर दिया 

पठान की बात में दम है!

पठान ने दोनों की बैटिंग की प्रशंसा करते हुए X पर मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, "नंबर-7 और 8 पर भारत की बैटिंग की गहराई वास्तव में एक सच्चा वरदान है. जब भी प्रतिद्वंद्वी टीम सोचती है कि वे शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं, तभी उन्हें जडेजा और अश्विन से प्रतिरोध मिलता है. दोनों की तरफ से असाधारण जुझारू वापसी". पठान की बात पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

फैंस भी इरफान की बात से पूरी तरह से समहत हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों निचले क्रम में एक ताकत बनकर उभरे हैं

यह देखिए. लगाता पाकिस्तानी है हैंडल से, लेकिन जडेजा का पक्का फैन है. आंकड़ा निकाल लाया है भाई

पठान की पोस्ट पर ऐसे कमेंट करने वालों की कमी नहीं है. यह इन दोनों के भीतर भरोसा जताने के लिए काफी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अश्विन ने शतक के साथ ही रच दिया इतिहास, बने 147 साल में पहले खिलाड़ी
Ind vs Ban 1st Test: "यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा वरदान", पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कह दी यह बड़ी बात
Ind vs Ban 1st Test: 'batters needed to bad like Rishabh here', know the reason why Ashwin gives this advice
Next Article
Ind vs Ban 1st Test: "बल्लेबाजों को यहां पंत की तरह बैटिंग करने की जरुरत", जानें क्यों दी अश्विन ने यह सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com