
मेहमान बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ अब इतिहास की बात है. करोड़ों फैंस की नजरें बेसब्री से टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का बांग्लादेश की रविवार को ग्वालियर के नए माधवराव सिंधियन स्टेडियम में धुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इसमें अब टीम को "गॉड्स प्लान" का साथ भी मिल गया है. कुछ याद आया या नहीं? याद कीजिए इस साल केकेआर और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल का फाइनल. और फाइनल के बाद लेफ्टी रिंकू सिंह का किंग खान को चिल्ला-चिल्लाकर कहना-"इट वॉज गॉड्स प्लान."
अब यह प्लान अपने ही अंदाज में लौटा है. जी हां, सीरीज के लिए रिंकू सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई, तो अब यह गॉड्स प्लान ने टैटू का रूप ले लिया है जिसे रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर गुदवाया है. और इस टैटू में बहुत ही गहरा राज और ऐतिहासिक घटना छिपी हुई है, जिसे डिकोड करना करोड़ों फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज है. वास्तव में इसे ढूंढना अपने आप में हिमालय चढ़ने जैसा ही है! मैच की पूर्व संध्या पर रिंकू के इस प्लान का वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया और टैटू के पीछे छिपे राज़ का खुलासा करते हुए उन्होंने इसे गुदवाने की वजह भी बताई
When you hear 𝗚𝗼𝗱'𝘀 𝗣𝗹𝗮𝗻 in cricket, you know it's about Rinku Singh
— BCCI (@BCCI) October 5, 2024
He's got a new tattoo about it and there's more to that special story!
#TeamIndia | #INDvBAN | @rinkusingh235 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GQYbkJzBpN
वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा, "यह सभी को पता है कि यह मेरी पसंदीदा लाइन है, जो मैं बोलता हं, गॉड्स प्लान. कुछ हफ्ते पहले ही मैंने इसी नाम का टैटू बनवाया है. थोड़ा-बहुत लोग मुझे इसी नाम से जानते हैं. इसीलिए मैंने सोचा कि यह टैटू बनवाता हूं", रिंकू ने आगे कहा, "टैटू की सबसे खास बात यह है कि मैंने जो आईपीएल में पांच छक्के लगातार मारे थे, टैटू में उसी को उकेरा गया है. यहां से मेरी लाइफ बदल गई और लोग मुझे जानने लगे. ऐसे में मैंने सोचा कि इसी से जुड़ा यह टैटू कराता हूं"
शायद ही रिंकू का कोई आलोचक मिले. उनकी एक अपनी ही कहानी है, जिसने सभी को उनका दीवाना बना दिया है
God's Plan" in cricket now belongs to Rinku Singh, whose new tattoo tells a powerful story of his journey
— Zain Siddiqi (@zainsiddiqi7535) October 5, 2024
फैन रिंकू से धमाल की उम्मीद कर रहे है, उनके लिए दुआ कर रहे हैं
Go Well Rinku bhai ✨️
— Chirag (@Chirag_878) October 5, 2024
God's Plan
टैटू रिंकू के संघर्ष और उनके खुद में भरोसे का सबूत है. इसमें दो राय नहीं ही है. उम्मीद है कि वह बांग्लादेश का बैंड बजाएंगे
Rinku Singh's new tattoo is a testament to his inspiring journey and the belief in his extraordinary talent!
— Nijam Afridi (@Nijamafridi) October 5, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं