टीम सूर्यकुमार ने रविवार को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले ही टी20 मुकाबले में मेहमान बांग्लादेश को 7 विकेट से धोकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन जीत से ज्यादा चर्चे तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हैं. "क्या यह पांड्या 3.O हैं?" "यह पांड्या तो एकदम बदला हुआ है भाई!" "अरे यह पांड्या ने ऐसा क्या खा लिया, जो ऐसे शॉट खेल रहा है", जी हां, करोड़ों फैंस टीम इंडिया के ऑलराउंडर के बारे में ऐसी ही बातें कर रहे हैं और करें भी आखिर क्यों न! वास्तव में जिसने भी रविवार को ग्वालियर में हार्दिक पांड्या के शॉट देखे, उनका ऐसा कहना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं है. एक से बढ़कर एक शॉट! चाहे बैकफुड से मिडऑफ के ऊपर से जड़ा गया प्रचंड छक्का हो या फिर मिडविकेट के ऊपर से मैच जिताऊ सिक्स, सभी एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन इनमें एक अपवाद भी था, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीता नहीं, बल्कि लूट लिया !
Many players played this shot.. but never like this one.. awesome..@hardikpandya7 #Hardik
— 𝕮𝖍𝖆𝖗𝖆𝖓y𝖆 (@Charanya2604) October 7, 2024
pic.twitter.com/Zwlo5ON2ex
सोशल मीडिया पर अभी तक चर्चे हैं और फैंस अभी तक बातें करते नहीं थक रहे. आकाश चोपड़ा ने X पर मैसेज करते हए हैरानी के भाव से लिखा, "यह क्या शॉट था हार्दिक, अविश्वसनीय शॉट, गहरा जज्बा".कुल मिलाकर दुनिया भर के पंडित पांड्या के चर्चे कर रहे हैं.
What was that shot, Hardik.!!!
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 6, 2024
The no-look ramp. Unbelievable execution. Enviable attitude. #IndvBan #AakashVani
आज वाला हार्दिक अलग था, यही बात हर बंदा कह रहा है
विकेट के पीछे छक्का मार कर उधर झांकना तक नहीं बस बॉलर को देखना। आज वाला हार्दिक अलग था।#hardik #INDvsBAN pic.twitter.com/18EnUCqRob
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) October 6, 2024
बहुत ही जलवेदार शॉट है भाई. कहीं पर निगाहें, और कहीं पर निशाना! गेंद को बिल्कुल भी नहीं देखना है. पूरा भरोसा है कि बाउंड्री के बाहर ही गिरेगी
No look shot by hardik pandya.
— HITESH 18 (VK) (@HiteshKuma1777) October 7, 2024
Aura!!!!#HardikPandya #hardik #indvsbangladesh pic.twitter.com/CwVIDIicks
शॉट ही मत देखिए भाई साहब, स्वैग भी देखिए, एटिट्यूड भी देखिए.क्या बात..क्या बात..क्या बात..
ये हिट देखने लायक था #INDvBAN #hardik#pandya #shorts #cricket #shot #six #match #viral #rohit #virat #Trendingpic.twitter.com/IuXwqsuusN
— Bhati_Yadukul (@bhati_yadukul) October 7, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं