विज्ञापन

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट जगत को इस शॉट से किया मदहोश, चोपड़ा बोले, "यह क्या शॉट था"

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने ग्वालियर में जैसी बैटिंग की, उसके चर्चे भारत ही नहीं, दुनिया भर के पंडितों की जुबां पर हैं

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट जगत को इस शॉट से किया मदहोश, चोपड़ा बोले, "यह क्या शॉट था"
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की बैटिंग के चर्च दुनिया भर के पंडितों के बीच हैं
नई दिल्ली:

टीम सूर्यकुमार ने रविवार को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले ही टी20 मुकाबले में मेहमान बांग्लादेश को 7 विकेट से धोकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन जीत से ज्यादा चर्चे तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हैं. "क्या यह पांड्या 3.O हैं?" "यह पांड्या तो एकदम बदला हुआ है भाई!" "अरे यह पांड्या ने ऐसा क्या खा लिया, जो ऐसे शॉट खेल रहा है", जी हां, करोड़ों फैंस टीम इंडिया के ऑलराउंडर के बारे में ऐसी ही बातें कर रहे हैं और करें भी आखिर क्यों न! वास्तव में जिसने भी रविवार को ग्वालियर में हार्दिक पांड्या के शॉट देखे, उनका ऐसा कहना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं है. एक से बढ़कर एक शॉट! चाहे बैकफुड से मिडऑफ के ऊपर से जड़ा गया प्रचंड छक्का हो या फिर मिडविकेट के ऊपर से मैच जिताऊ सिक्स, सभी एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन इनमें एक अपवाद भी था, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीता नहीं, बल्कि लूट लिया !

सोशल मीडिया पर अभी तक चर्चे हैं और फैंस अभी तक बातें करते नहीं थक रहे. आकाश चोपड़ा ने X पर मैसेज करते हए हैरानी के भाव से लिखा, "यह क्या शॉट था हार्दिक, अविश्वसनीय शॉट, गहरा जज्बा".कुल मिलाकर दुनिया भर के पंडित पांड्या के चर्चे कर रहे हैं.

आज वाला हार्दिक अलग था, यही बात हर बंदा कह रहा है

बहुत ही जलवेदार शॉट है भाई. कहीं पर निगाहें, और कहीं पर निशाना! गेंद को बिल्कुल भी नहीं देखना है. पूरा भरोसा है कि बाउंड्री के बाहर ही गिरेगी

शॉट ही मत देखिए भाई साहब, स्वैग भी देखिए, एटिट्यूड भी देखिए.क्या बात..क्या बात..क्या बात..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: