India vs Australia 1st Test, Andrew McDonald: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को निराश किया जिससे मेहमान टीम ने मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया है और अब वह 218 रन की बढ़त ले चुकी है. पहले दिन जहां 17 बल्लेबाजों आउट हुए, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए.
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा,"आज पिच काफी सूखी दिख रही थी. यह काफी जल्दी सूख गई. हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और 'स्विंग' होगी. इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि 'सीम मूवमेंट' या 'स्विंग' उतनी नहीं थी." उन्होंने कहा,"गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी." मैकडोनाल्ड ने कहा,"अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी. कल मुश्किल दिन रहा था. मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले."
ऐसा रहा पहले दिन का हाल
बात अगर मैच की करें तो कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (30 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और केएल राहुल (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को कुल 218 रनों की बढ़त बना ली.
भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की थी. सुबह ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद भारतीय ओपनर्स ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा. जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जबकि राहुल ने 153 गेंदों पर 62 रन में 4 चौके लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और 3.01 के रन रेट से रन बनाए.
दोनों ने 57 ओवर में 172 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है. पहली पारी में जायसवाल शून्य और राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने साहस और जज्बे की मिसाल पेश की. भारत ने कल दिन के आखिरी सत्र और दूसरे दिन सभी तीनों सत्रों में अपना दबदबा बनाया और अपनी स्थिति को मजबूत किया. भारत का लक्ष्य अब तीसरे दिन अपनी बढ़त को और मजबूत करना होगा.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कैरी ने 21 रन बनाये. बुमराह का यह पांचवां विकेट था. उन्होंने कल चार विकेट लिए थे. बुमराह ने 11वीं बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.
हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट झटका. लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया. राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी. स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाया जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा. हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे. भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल ने रचा इतिहास, गौतम गंभीर, कपिल देव, रवि शास्त्री को एक साथ छोड़ा पीछे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं