विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2019

IND v AUS T20: ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तूफानी पारी का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, यूं की तारीफ..

IND v AUS T20: ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तूफानी पारी का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, यूं की तारीफ..
दूसरे टी20 में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपनी तूफानी बैटिंग से भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैक्‍सवेल ने दूसरे टी20 में खेली नाबाद 113 रन की पारी
हेमांग बदानी ने लिखा, 'मैक्‍सवेल ने Max अंतर पैदा किया'
ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से जीती

ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) ने बुधवार को दिखाया कि क्‍यों उन्‍हें शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट के खतरनाक बल्‍लेबाजों में शुमार किया जाता है. मैक्‍सवेल ने भारत के खिलाफ (India vs Australia) दूसरे टी20 (2nd T20I) मुकाबले में नाबाद 113 रन की धुआंधार पारी खेली और मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को कमोबेश आसान जीत दिला दी. मैक्‍सवेल ने महज 55 गेंदों पर 113 रन बनाए जिसमें सात चौके और 9 छक्‍के शामिल रहे. यह उनकी ही पारी का कमाल था कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 191 रन का लक्ष्‍य दो गेंद शेष रहते महज तीन विकेट खोकर हासिल कर दिया. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी मैक्‍सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) को मैच और सीरीज का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मैक्‍सवेल की तारीफ की मानो होड़ सी लग गई.

कोहली बोले, 'मैक्‍सवेल जब ऐसी पारी खेलते हैं तो आप ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकते'

दुनियाभर के दिग्‍गज क्रिकेटरों ने उनकी पारी की जमकर सराहना की. क्रिकेटप्रेमियों ने भी ऑस्‍ट्रेलिया के इस हरफनमौला की बल्‍लेबाजी को बेहद खास माना. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने ट्वीट किया, 'मैक्‍सवेल अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में थे. ऑस्‍ट्रेलिया ने बेंगलूरू में भारत को उलटफेर का शिकार बनाया.' भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने ट्वीट किया, 'ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन. मैं कहना चाहूंगा कि यह दोनों टीमों के लिए बराबरी का मुकाबला था क्‍योंकि दोनों ही टीमें अपनी मजबूत बॉलिंग के साथ नहीं खेल रही थीं लेकिन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell)ने Max' अंतर पैदा किया.' क्रिकेटर जॉन हेस्टिंग्‍स, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा ने भी मैक्‍सवेल की पारी की जमकर सराहना की है.

क्रिस गेल का तूफानी शतक फिर बेकार, रनों से भरपूर मैच में इंग्‍लैंड जीता

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल (नाबाद 113 रन, 55 गेंद, सात चौके और 9 छक्‍के) के तूफानी शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीत लिया था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन का प्रतिष्‍ठापूर्ण स्‍कोर बनाया लेकिन मैक्‍सवेल की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com