विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2023

"विराट ने मुझे 1 गेंद खेलने के लिए 7 विकल्प दिए", पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत की घटना अश्विन ने बयां की

पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में भारत ने जो जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की, उसे करोड़ों फैंस शायद ही कभी भुला सकें

"विराट ने मुझे 1 गेंद खेलने के लिए 7 विकल्प दिए", पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत की घटना अश्विन ने बयां की
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कितने बड़े बल्लेबाज हैं, इसके बच्चा-बच्चा वाकिफ है, लेकिन उनकी सोच कितनी  बड़ी है, उसे अब आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बताया है. इसके तहत अश्विन ने  साल 2020 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली बहुत ही रोमांचक जीत का उदाहरण दिया है. अश्विन इस मैच में तब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, जब भारत को जीत के लिए एक गेंद पर दो रन बनाने थे. 

यह पूर्व क्रिकेटर बना चीफ सेलेक्टर के लिए BCCI की पहली पसंद, वीमेन कोच पद के लिए साक्षात्कार कल

ICC वेबसाइट से उन पल विशेष के बारे में बयां करते हुए कहा कि जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आया, तो कोहली ने उस एक गेंद को खेलने के लिए मुझे सात विकल्प सुझाए. उन्होंने कहा कि जब मैंने विराट की आंखों में देखा, तो वह पूरी तरह से कंट्रोल में थे. और एक अलग ही ग्रह से दिख रहे थे. यह विराट द्वारा खेली गयी एक शानदार पारी थी. और यह इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था. 

विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी थी. मैच में विराट ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पाकिस्तान के 159 रनों के जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया था. खराब शुरुआत के बाद हार्दिक (40) और फिर कोहली ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

इन  दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी निभायी थी. इससे पहले एक समय भारत चार विकेट 31 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था. पाकिस्तान ने भी अपने दो विकेट 15 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन यहां से इफ्तिखार अहमद के 42 गेंदों पर नाबाद 52 और शान मसदूद के नाबाद 42 रन से पाकिस्तान मजबूत स्कोर तक पहुंचा, लेकिन विराट ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* World Cup 2023: पाकिस्तान टीम को लेकर वसीम अकरम ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 'यदि पाकिस्तान टीम के...'
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: