विज्ञापन
7 months ago

T20 World Cup 2024: भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ विश्व कप का अपना आगाज किया है. आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 12.2 ओवरों में जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों मेें 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. (Scorecard)

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ऑल-आउट हुई और भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रखा. गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर भारतीय बोलरों का तूफ़ान देखने को मिला जिसके सामने आयरलैंड के बल्लेबाजी टिक नहीं पाई. अर्शदीप सिंह ने मैच के अपने दूसरे ओवर में आयरलैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाई थी. इसके बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने विकेट हासिल कर आयरलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारत के लिए हार्दिक ने तीन तो बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट हासिल किए.

T20 World Cup 2024 | IND VS IRE Score straight from Nassau County International Cricket Stadium, New York

India vs Ireland T20 LIVE Score:

12.2 ओवर: ऋषभ पंत का छक्का...इसी के साथ ही भारत ने जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है...भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए, ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली...

T20 WC 2024 LIVE:

11.4 ओवर: जीत के करीब टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में एक और झटका लगा है...सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट लगाने गए, लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे...

IND vs IRE LIVE:

ऋषभ पंत को लगातार दूसरी गेंद लगी है...फिजियो एक बार फिर आए हैं...पिच से असमान उछाल है और गेंद यहां वहां जा रही हैं..बल्लेबाजों को काफी मुश्किल हो रही है...इस बार गेंद पंत के ग्लव्स पर लगी है...

10.2 ओवर: भारत 77/1

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: रिटायर्ड हर्ट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए...इससे पहले रोहित शर्मा के कंधे में चोट लगी थी...रोहित को बल्लेबाजी करने में परेशानी आई जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए...हालांकि, अंत में रोहित ने पवेलियन लौटने का फैसला लिया...रोहित अपना काम कर चुके हैं...टीम इंडिया जीत के करीब है...

10.0 ओवर: भारत 76/1

रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, क्रिकेट इतिहास में विराट के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

T20 WC 2024 LIVE:

भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है...टीम इंडिया ने 64 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 33 रनों की और जरुरत है...रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी कप्तान रोहित का अच्छा साथ दे रहे हैं...दोनों की कोशिश होगी कि टीम इंडिया बिना कोई विकेट गंवाए मैच जल्द से जल्द अपने नाम करे, ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो...

9.0 ओवर:भारत 64/1. Rohit Sharma 42(33) Rishabh Pant 17(16)

रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है...रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने चार हजार टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं और वो विराट कोहली के बाद सभी फॉर्मेट में 4 हजार से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं...

India vs Ireland T20 LIVE Score:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...भारतीय बल्लेबाज भी आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं... पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है...भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं...रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की कोशिश होगी कि टीम अब बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से मुकाबला अपने नाम करे...
6.0 ओवर: भारत 39/1. Rohit Sharma 27(22) Rishabh Pant 7(9)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

विराट कोहली आउट...भारत को लगा पहला झटका...मार्क अडायर ने बेंजामिन व्हाइट के हाथों कोहली को कैच आउट करावाया.. अडायर ने आयरलैंड को पहली सफलताई दिलाई...कोहली सस्ते में आउट हुए....शॉट ऑफ लेंथ के बाहर छोटी गेंद थी, लेकिन अतिरिक्त उछाल मिला...कोहली ने शॉट खेला और टॉप-एज लगा...गेंद थर्ड मैन की ओर गई... व्हाइट को कैच लेने के लिए मुश्किल से हिलना पड़ा...कोहली ने पांच गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाए...
2.4 ओवर: 22/1

IND vs IRE LIVE Score, T20 World Cup 2024:

टीम इंडिया को लगा पहला झटका, विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट 

IND vs IRE LIVE Score, T20 World Cup 2024:

आयरलैंड के खिलाफ 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है, रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी फिलहाल मैदान पर मौजूद है. 

IND vs IRE LIVE Score, T20 World Cup 2024:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, रोहित और विराट की ओपनिंग जोड़ी क्रीज़ पर 

अर्शदीप सिंह ने बेंजामिन व्हाइट को आउट कर आयरलैंड की पारी समेटी...आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई है...आयरलैंड 96 रनों पर ऑल-आउट हुई...भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 97 रन...भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन, बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए...

15.6 ओवर: आयरलैंड 96/10

Live Cricket Score:

जसप्रीत बुमराह ने जोशुआ लिटिल को आउट किया...145 की रफ्तार से यॉर्कर की थी...जोशुआ लिटिल ने रूम बनाने का प्रयास किया, लेकिन बीट हुए...बॉल मिडिल स्टंप से टकाई...भारत आयरलैंड की पारी को समाप्त करने के एक विकेट दूर...जोशुआ लिटिल ने 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाए...
14.2 ओवर: आयरलैंड 77/9

India vs Ireland T20 LIVE Score:

अक्षर पटेल का शानदार कैच...आयरलैंड को एक और झटका...बैरी मैकार्थी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे...मैक्कार्थी ने गेंद को लेग-साइड में खेलने का प्रयास किया...लेकिन बल्ले का मुंह बंद हो गया...अक्षर पटेल ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाई...डेलनी के सामने स्लाइड किया और दोनों हाथों से बेहतरीन कैच लपका...रीप्ले से पता चला कि यह लीडिंग एज नहीं थी और मैक्कार्थी ने बल्ले के सामने से गेंद को पीछे की ओर उछाला था...बैरी मैकार्थी ने छह गेंदें खेलीं...
11.2 ओवर: आयरलैंड 50/8

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

आयरलैंड को लगा सातवां झटका...ड्रिंक ब्रेक के बाद आते ही हार्दिक पांड्या ने भारत को सफलता दिलाई...शिवम दुबे ने मार्क अडायर का आसान का कैच लपका...आयरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई है...हार्दिक हैट्रिक पर हैं...उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर कर्टिस कैंपर का शिकार किया था...मार्क अडायर दो गेंदों में तीन रन बना पाए....
10.1 ओवर: आयरलैंड 49/7. Gareth Delany 0(1)

T20 WC 2024 LIVE:

आयरलैंड को लगा छठा झटका...जॉर्ज डॉकरेल आउट हुए... मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलाई...जॉर्ज डॉकरेल ने बाउंसर गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा...लेकिन गेंद और बल्ले का सही सनेक्शन नहीं हुआ और मिड ऑन पर जसप्रीत बुमराह ने आसान का कैच लपका...जॉर्ज डॉकरेल ने पांच गेंदों में 3 रन बनाए...मोहम्मद सिराज को तीसरी सफलता...

9.4 ओवर: आयरलैंड 46/6. Gareth Delany 0(0)

IND vs IRE LIVE:

आयरलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन.....हार्दिक पांड्या को मैच का दूसरा विकेट मिला...हार्दिक पांड्या ने कर्टिस कैंपर को अपना शिकार बनाया...कर्टिस कैंपर ने इसे डिफेंड करने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे पंत के दस्तानों में गई...कर्टिस कैंपर ने 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के दम पर 12 रन बनाए...
8.6 ओवर: आयरलैंड 44/5. George Dockrell 1(1)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

अब जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई सफलता...आयलैंड मुश्किल में...बुमराह ने  हैरी टेक्टर को अपना शिकार बनाया...गेंद  हैरी टेक्टर के ग्लव्ल पर लगी और हवा में उछली...कवर पर खड़े कोहली ने आसान का कैच लपका... हैरी टेक्टर ने 16 गेंदों में चार रन बनाए...
7.6 ओवर: आयरलैंड 36/4. Curtis Campher 5(3)

IND vs IRE LIVE:

आयरलैंड मुश्किल में....हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया...लोरकन टकर बोल्ड हुए...फुलर गेंद थी...टकर ड्राइव करने गए और आउट हुए...लोरकन टकर ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...
6.5 ओवर: आयरलैंड  28/3. Harry Tector 1(12)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...एक बार फिर ऐसी पिच पर मैच हो रहा है जिस पर बल्लेबाजी कठिन दिख रही है...पहले छह ओवरों में आयरलैंड सिर्फ 26 रन बना पाई है और उसने दो विकेट गंवा दिए हैं...आयरलैंड की कोशिश बोर्ड पर कुछ रन लगाने की होगी...
6.0 ओवर: आयरलैंड 26/2 Harry Tector 1(10) Lorcan Tucker 9(10)

India vs Ireland T20 LIVE Score:

आयरलैंड को दूसरा झटका...अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में दूसरा विकेट हासिल किया...उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग का शिकार किया था...ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी को शिकार बनाया...एंड्रयू बालबर्नी एंगल से बीट हुए और गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी...आयरलैंड की सलामी जोड़ी पवेलियन लौटी...एंड्रयू बालबर्नी ने 10 गेंदों में एक चौके की मदद से बनाए 5 रन
2.6 ओवर: आयरलैंड 9/1 Lorcan Tucker 1(2)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

आयरलैंड को बड़ा झटका...कप्तान पॉल स्टर्लिंग अर्शदीप सिंह के जाल में फंसे....पॉल स्टर्लिंग बड़ा शॉट खेलने गए और उन्होंने अपना विकेट गंवाया...लेग साइड पर लेंथ बॉल थी...गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया...स्टर्लिंग ने एक्रोस द लाइन खेलने का प्रयास किया...गेंद और बल्ले का सही कनेक्ट नहीं हुआ और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में गई...ऋषभ पंत ने आसान सा कैच लपका...पॉल स्टर्लिंग ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए...
2.1 ओवर: आयरलैंड 7/1 Andrew Balbirnie 5(7)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

पहला ओवर पूरा हुआ...पहले ओवर में आयरलैंड ने बनाए सिर्फ तीन रन...पहले ही ओवर से दिख रहा है गेंदबाजों को विकेट से अतिरिक्त उछाल मिल रहा है...आयरलैंड की सलामी जोड़ी की नजरें टीम को मजबूत शुरुआत करने पर होगी...
1.0 ओवर: आयरलैंड 3/0. Paul Stirling 2(5) Andrew Balbirnie 1(1)

T20 WC 2024 LIVE: आयरलैंड की बल्लेबाजी शुरू

आयरलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर स्टर्लिंग- एंड्रयू बालबर्नी की सलामी जोड़ी मौजूद है....भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है...

T20 WC 2024 LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

IND vs IRE LIVE: विराट-रोहित करेंगे ओपनिंग

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया है कि कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और यजुवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं...ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं...

भारत ने जीता टॉस, आयरलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

स्क्वायर बाउंड्री एक तरफ 63 मीटर है जबकि दूसरी तरफ 72 मीटर...स्ट्रेट बाउंड्री 74 मीटर है...यह चौथी पिच पर मैच खेला जा रहा है...श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच पिच नंबर-1 पर खेला गया था...भारत ने इस मैदान पर अभ्यास मैच में 180 का स्कोर किया था...

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: पिच को लेकर रोहित शर्मा का बयान

रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से पहले पिच को लेकर बयान दिया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर: IND vs IRE: "हम बस मैदान पर जाएंगे और..." रोहि्त शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले पिच को लेकर तोड़ी चुप्पी

India vs Ireland T20 LIVE Score: रोहित हासिल करेंगे खास मुकाम

इसके अलावा रोहित शर्मा इस मैच में एक खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं...दरअसल, रोहित शर्मा साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप के बाद से 2024 तक के सभी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे...

Live Cricket Score: रोहित शर्मा की नजरें बड़े रिकॉर्ड पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें आज एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी...दरअसल, जैसे ही टीम इंडिया आज के मैच में जीत दर्ज करेगी, वैसे ही रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे...रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अभी तक 54 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है...जबकि महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 72 मैच खेले हैं और टीम को 41 मैचों में जीत मिली है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 50 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है और भारतीय टीम 30 मैचों में जीतने में सफल रही है...

T20 WC 2024 LIVE: कहां देख पाएंगे लाइव

भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा...टॉस का समय 7:30 है...स्टार स्पोर्ट्स नेटर्वक के विभिन्न चैनलों पर इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं...

India vs Ireland LIVE Score: आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI: एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट, जोश लिटिल

India vs Ireland LIVE Score: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

IND vs IRE LIVE: क्या विराट-रोहित की जोड़ी करेगी ओपनिंग

भारतीय टीम के लिए आज पारी का आगाज कौन करता है, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा...क्या जैसी कई दिग्गजों की राय है, विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हैं या फिर रोहित-जायसवाल के साथ पारी शुरू करते हैं...

India vs Ireland LIVE Score: कैसी रहेगी पिच

यह लाख टके का सवाल है कि न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसा व्यवहार करेगी और इसका जवाब शायद ना तो रोहित शर्मा के पास है और ना ही आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के पास...श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान पिच पर असमान उछाल था और तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी...दोनों ही टीमें और फैंस उम्मीद करेंगी कि ड्राप इन पिचें खराब बर्ताव ना करें...श्रीलंकाई टीम सिर्फ 77 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी जबकि अफ्रीकी टीम को यह लक्ष्य पाने में 16 ओवर से अधिक लगे थे...

India vs Ireland T20 LIVE Score:

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने पर होगी. बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों ही टीमें अभी तक साल बात टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे से भिड़ी हैं और इन सभी मौकों पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है...ऐसे में आज का मैच कागजों पर रोहित एंड कंपनी के लिए आसान लग रहा है...

आज के मैच को लेकर फैंस की राय

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन , शिवम दुबे.


आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक , ग्राहम ह्यूम

T20 WC 2024 LIVE: अभियान की आगाज

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में भारत के सामने आयरलैंड हैं....दोनों ही टीमें इस मैच से अपने विश्व कप अभियान की आगाज करेंगी...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com