Advertisement

"अभी मैं इसकी वजह नहीं बताऊंगा...", टीम में 4 स्पिनरों के होने पर बोले रोहित शर्मा

T20 World Cup 2024: वीरवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि आईपीएल से पहले ही मेगा इवेंट के लिए 70-80 प्रतिशत टीम चुन ली गई थी

Advertisement
Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए चहल जगह बनाने में सफल रहे
नई दिल्ली:

मंगलवार को जब टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टी का ऐलान हुआ, तो टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने पर बहुत ही शोर मचा हुआ था. लेकिन वीरवार को रोहित ने कहा कि प्रबंधन पूरी तरह से आश्वस्त था कि कितने स्पिनर विंडीज लेकर जाने हैं. और टीम चुनने में आईपीएल की बहुत भूमिका नहीं थी. भारदीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कलाई के स्पिनर हैं जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा स्पिन हरफनमौला हैं,

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब में कहा, ‘मैं इस बारे में तफ्सील से बात नहीं करूंगा लेकिन मैं चार स्पिनर चाहता थ.  हमने वहां काफी क्रिकेट खेली है. मैच सुबह दस बजे से शुरू होते हैं और इसमें काफी तकनीकी पहलू हैं.' उन्होंने कहा, ‘चार स्पिनरों को चुनने का कारण मैं अभी नहीं बताऊंगा. मैं चार स्पिनर चाहता था जिनमें से आक्रामक स्पिनर (कुलदीप और चहल) और दो स्पिन हरफनमौला (अक्षर और जडेजा) है और इससे टीम को संतुलन मिलता है. विरोधी टीम को देखकर हम टीम संयोजन चुनेंगे.'

Advertisement


अंतिम एकादश की कोई गारंटी नहीं

रोहित ने कहा ,‘‘ हमें यह समझना होगा कि पिचें और विरोधी टीम संयोजन कैसा होगा. हमें बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है. शीर्षक्रम ठीक खेल रहा है । दूसरे विकल्प भी हैं. हमने उसे ( दुबे को) आईपीएल और उससे पहले कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अंतिम एकादश कैसी होगी.'

रोहित ने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत टीम आईपीएल से पहले ही सोच ली थी. उन्होंने कहा, ‘आप अंतिम एकादश को ध्यान में रखकर उसके हिसाब से सोचते हैं । अंतिम 15 के बारे में बात आईपीएल से काफी पहले ही शुरू हो गई थी. कुछ स्थानों को लेकर हमने आईपीएल में विचार किया. आईपीएल में प्रदर्शन हर दिन बदलता है. कोई भी आकर शतक बना सकता है या पांच विकेट ले सकता है. हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी.'

इस वजह से नहीं मिली ऑफ स्पिनर को जगह

वॉशिंगटन सुंदर के टीम में चयन न होने पर कहा कि रोहित ने कहा कि  वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले कुछ समय से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने कहा ,‘वॉशिंगटन को पिछले कुछ समय में ज्यादा मौके नहीं मिले. उसके, अश्विन और अक्षर के बीच में चुनना था तो हमने सोचा कि बायें हाथ के ऐसे दो स्पिनर चुनें जो अच्छा खेल रहे हैं. अश्विन ने लंबे समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.'
 

Featured Video Of The Day
Lok Sabha के पहले सत्र की तैयारी, हो सकती है हंगामेदार शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: