विज्ञापन

"मैं पिछले दो साल से इसके बारे में...", पठान ने किया बीसीसीआई के आईपीएल को लेकर किए इस बड़े फैसले का स्वागत

IPL 2025: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार को कई फैसले लिए. निश्चित तौर पर इससे टूर्नामेंट खासा मजबूत हुआ है

"मैं पिछले दो साल से इसके बारे में...", पठान ने किया बीसीसीआई के आईपीएल को लेकर किए इस बड़े फैसले का स्वागत
नई दिल्ली:

अगले साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) और सभी फ्रेंचाइजी हरकत में आ गए हैं. शनिवार को बोर्ड ने नवंबर के आखिर और दिसंबर की शुरुआत में होने वाली नीलामी के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर नियमों का ऐलान कर दिया. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का मीटिंग का एडेंजा यूं, तो रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों की संख्या तय करना था, लेकिन इसी के साथ ही BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी पर कैप लगाते हुए एक बड़ा फैसला लिया, जिसकी इरफान पठान ने तारीफ की है. 

पठान ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं पिछले दो साल से इस बारे में बात कर रहा था. इस बारे में बीसीसीआई द्वारा लिए गए फैसले को देखकर अच्छा लगा. अब ऑक्शन में टीमों द्वारा लिए जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी अनुपलब्धता जताता है, तो उसे दो साल का प्रतिबंध झेलना होगा. कई पहलुओं से आईपीएल मजबूत हो रही है", पठान के इस मैसेज पर फैंस ने अभी प्रतिक्रिया दी है. 

इस फैन का यह मैसेज अपने आप में सबकुछ कहने के लिए काफी है. निश्चित तौर पर ऐसे क्रिकेटरों को खासी समस्या आने जा रही है

इस फैन ने अच्छा सवाल पूछा है. हालांकि, यह तो पहले से ही नियम है कि राष्ट्रीय मैच होने के कारण खिलाड़ी आईपीएल छोड़ सकते हैं

दो राय नहीं कि फ्रेंचाइजी को खासा फायदा होगा. खिलाड़ियों के जाने से टीम की प्लानिंग पर खासा असर पड़ता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BCCI Centre of Excellence: 40 एकड़ का परिसर, लाल और काली मिट्टी की पिचें, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, जानें नए NCA केंद्र के बारे में सब कुछ
"मैं पिछले दो साल से इसके बारे में...", पठान ने किया बीसीसीआई के आईपीएल को लेकर किए इस बड़े फैसले का स्वागत
IND vs BAN 2nd Test, Day 3:  "Even though the sun was shining..." Questions are being raised After no play, BCCI might take a big step
Next Article
IND vs BAN: "धूप निकल रही थी, तब भी मैच नहीं हो पाया..." तीसरे दिन का खेल नहीं होने पर उठ रहे सवाल, BCCI उठा सकता है बड़ा कदम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com