विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2024

रोमांच की सारी हदें हुई पार, पहले मैच हुआ टाई, फिर 3 'सुपर ओवर' के बाद निकला मैच का परिणाम

Historic Moment in Maharaja T20 Trophy: कर्नाटक प्रीमियर लीग में गजब का मुकाबला देखने को मिला है. जहां मैच टाई होने के बाद 3 सुपर ओवर मुकाबले खेले गए. जिसके बाद मैच मैच का परिणाम सामने आया.

रोमांच की सारी हदें हुई पार, पहले मैच हुआ टाई, फिर 3 'सुपर ओवर' के बाद निकला मैच का परिणाम
कर्नाटक प्रीमियर लीग में दिखा गजब का रोमांच

Historic Moment in Maharaja T20 Trophy: कर्नाटक प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला 23 अगस्त को हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. यहां मैच टाई होने के बाद मैच का परिणाम निकाले जाने के लिए रिकॉर्ड कुल 3 सुपर ओवर मैच खेले गए. जिसके बाद हुबली टाइगर्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. एम चिन्नास्वामी में हुबली टाइगर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 164 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए कैप्टन मनीष पांडे 22 गेंद में सर्वाधिक 33 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 3 छक्के निकले. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए मोहम्मद ताहा ने महज 14 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

हुबली टाइगर्स की तरफ से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते 164 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए कैप्टन मयंक अग्रवाल ने 34 गेंद में 54 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 26 रन बनाने में कामयाब रहे. 

मैच ड्रा होने के बाद मैच का परिणाम सुपर ओवर के जरिए निकाला गया. जहां बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 10 बनाने में कामयाब रही. वहीं जब लक्ष्य के पीछा करने की बारी आई तो हुबली की टीम भी 10/0 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. 

सुपर ओवर भी टाई होने के बाद दोबारा परिणाम के लिए फिर से सुपर ओवर कराया गया. यहां एक बार फिर बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8/0 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो एक बार फिर हुबली की टीम उसी स्कोर (8/1) पर ठिठक गई. 

एक बार फिर मैच टाई होने के बाद तीसरी बार परिणाम के लिए सुपर ओवर कराया गया. इस बार मैच का परिणाम भी निकला और हुबली की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. 

तीसरे सुपर ओवर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम 12/1 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली की टीम 13/1 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.

कौन जीता टॉस? - बेंगलुरु ब्लास्टर्स

हुबली टाइगर्स - 164/10 
बेंगलुरु ब्लास्टर्स - 164/10 

पहला सुपर ओवर 

बेंगलुरु ब्लास्टर्स - 10/1
हुबली टाइगर्स - 10/0

दूसरा सुपर ओवर 

बेंगलुरु ब्लास्टर्स - 8/0 
हुबली टाइगर्स - 8/1 

तीसरा सुपर ओवर 

बेंगलुरु ब्लास्टर्स - 12/1 
हुबली टाइगर्स - 13/1 

यह भी पढ़ें- मैदान पर तुम बहुत याद आओगे 'गब्बर', शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com