विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

CWC 2023: साउथ अफ्रीका ने बनाया 'WORLD RECORD', तूफानी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

ODI World Cup: विश्व कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने श्रीलंका  (Sri Lanak) के खिलाफ बवाल मचा दिया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाकर तहलका मचा दिया.

CWC 2023:  साउथ अफ्रीका ने बनाया 'WORLD RECORD', तूफानी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
ODI World Cup में साउथ अफ्रीका ने बनाया 'WORLD RECORD'

ODI World Cup: विश्व कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने श्रीलंका  (Sri Lanak) के खिलाफ बवाल मचा दिया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाकर तहलका मचा दिया. वनडे विश्व कप में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे. बता दें कि वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 400 का स्कोर बनाने का कमाल भी साउथ अफ्रीका ने किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 411 रन बनाए थे. वहीं, 2015 के विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 408 रन बनाकर धमाका कर दिया था.

दिल्ली में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि एडन मार्करम ने केवल 49 गेंद पर शतक लगाया जो वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ऐसा कर केविन ओ ब्रायन के रिकॉर्ड को तोड़ जिन्होंने 50 गेंद पर शतक लगाया था. इस मैच में एडन मार्करम ने 54 गेंद पर 106 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 84 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली. वहीं, रासी वैन  डेर डुसेन ने 110 गेंद पर 108 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली में तूफान ला दिया. 

वनडे विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर
428/5 - साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका, दिल्ली 2023*
417/6 - ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, पर्थ 2015
413/5 - भारत बVs बरमूडा , पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4 - साउथ अफ्रीका Vs आयरलैंड, कैनबरा 2015
408/5 - साउथ अफ्रीका Vs वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां पांच विकेट पर 428 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और एडेन मार्कराम (106) ने शतक जमाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs NZ 2nd Test: "डियर रोहित शर्मा, आई रेस्पेक्ट यू ए लॉट, बट...", फैन ने स्टाइल में की भारतीय कप्तान से यह अपील
CWC 2023:  साउथ अफ्रीका ने बनाया 'WORLD RECORD', तूफानी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
IND vs NZ: "It's not possible..." VVS Laxman big statement on Rohit Sharma's captaincy After Team India 46 All Out
Next Article
IND vs NZ: "यह संभव नहीं है कि..." 46 पर ऑल-आउट हुई टीम फिर भी लक्ष्मण ने की रोहित शर्मा की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com