Harry Brook Triple Hundred Record Miss Brian Lara Record: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने धुआँधार बल्लेबाज़ी कर पाक गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की है जो शायद ही पाकिस्तान अपने क्रिकेट इतिहास में भूल पायेगा, जी हां पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का खस्ताहाल करते हुए पाकिस्तान के पहली पारी के 556 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर 267 रनों की लीड के साथ पारी घोषित कर दी.
WELL PLAYED, HARRY BROOK 👊
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2024
- 317 runs from just 322 balls in a Test match against Pakistan in Pakistan.
STRIKE RATE IS 98.45 🤯 pic.twitter.com/JzKUuLBGVp
टेस्ट क्रिकेट के इस महारिकार्ड को तोड़ने से चूके हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के तरफ से पहले जो रूट ने ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड बनाये जिसमे उन्होंने कुक के टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया तो वहीं हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के पहले तो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. हैरी ब्रूक ने 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान कुल 322 गेंदों में 317 रन बनाकर सैम अयूब की गेंद पर आउट हो गए और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से वो चूक गए, जी हां टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के नाम है. ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में ही टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का विशाल रिकॉर्ड अपने नाम किया था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं