विज्ञापन

IND vs ENG: कपिल देव नहीं, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का ALL Time सबसे बड़ा मैच विनर

Harbhajan Singh on India's Biggest Match Winner: भारत का सबसे बड़ा मैच विनर कौन रहा है. इसको लेकर हरभजन सिंह ने रिएक्ट किया है.

IND vs ENG: कपिल देव नहीं, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का ALL Time सबसे बड़ा मैच विनर
Harbhajan Singh react on India's Biggest Match Winner
  • हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर और मैदान पर सबसे बड़ा योद्धा बताया है.
  • हरभजन ने कहा कि कुंबले ने उनके करियर में अहम भूमिका निभाई और वे उनके पहले कप्तान भी थे.
  • कुंबले के नेतृत्व में टीम को मार्गदर्शन मिला और उनका रवैया हमेशा दूसरों पर निर्भर नहीं रहने वाला था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harbhajan Singh Picks India's Biggest Match Winner :  भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singhने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो भारत का अबतक का सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं. पूर्व स्पिनर ने कपिल देव (Kapil dev) को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर नहीं माना है. पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन के साथ यू-ट्यूब पर बात करते हुए उस खिलाड़ी के बारे में अपनी राय दी है. भज्जी ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर करार दिया है. हरभजन सिंह ने कुंबले को लेकर बात की और कहा कि मेरे करियर में कुंबले का अहम किरदार रहा है.

हरभजन सिंह ने कहा, "मैं बहुत पहले अनिल भाई के साथ खेला था जब हम चेन्नई में केमप्लास्ट के लिए खेल रहे थे. वे वहां मेरे पहले कप्तान थे.  बेशक, लोग कहते हैं कि मैंने विकेट लिए, और आपने भी, या कपिल पाजी ने भी, लेकिन मुझे लगता है कि अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर और मैदान पर सबसे बड़े योद्धा रहे हैं.  हम सभी उनका सम्मान करते थे. उनका एक तरीका है, 'यह ऐसे ही होता है,' और 'मैं इसे करूंगा' वाला रवैया था. " (Harbhajan Singh on Anil Kumble)

टर्बनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने कुंबले को लेकर आगे कहा, "वे किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते, वे एक लीडर भी थे. वे हमें रास्ता दिखाते थे..यह कैसे किया जाता है. मैंने उनके साथ जो भी थोड़ा-बहुत क्रिकेट खेला है और साथ खेलते हुए जो भी थोड़ा-बहुत हासिल किया है, उसमें उनका बहुत सारा श्रेय जाता है जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे सही दिशा दी."

Latest and Breaking News on NDTV

कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेटों के साथ किया. भारतीय स्पिनर कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए.  कुंबले का भारत का सबसे बेहतरीन स्पिनर माना जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com