गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) गुगली!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए| 10 के बाद 47/4 लखनऊ|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|


9.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.3 ओवर (1 रन) एक और स्वीप राशिद के खिलाफ| लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

9.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया| गैप से एक रन बटोर लिया|

राशिद करामाती खान को लाया गया है...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 9 ओवर के बाद 42/4 लखनऊ!!! फ़िलहाल क्रीज़ पर दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में बल्लेबाज़ी टीम के कप्तान राहुल चाहेंगे कि ये दोनों अंत तक खेलकर एक अच्छा टोटल बोर्ड पर खड़ा करें| वहीँ गुजरात के कप्तान को एक और विकेट की होगी तलाश...

8.6 ओवर (1 रन) पॉइंट्स की दिशा में हलके हाथों से गेंद को खेला और एक रन बटोर लिया| 42/4 लखनऊ|

8.5 ओवर (0 रन) एक और बार गुड लेंथ गेंद पर बड़े शॉट के लिए गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: Deepak Hooda hits Hardik Pandya for a 4! LSG 41/4 (8.4 Ov). CRR: 4.73

8.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में हीव किया, एक ही रन मिल पाया, डीप में फील्डर तैनात|

8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| रन नहीं हुआ|

8.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

7.5 ओवर (0 रन) ओह!! कैच ड्रॉप या एक टफ चांस!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| लीडिंग एज लेकर पॉइंट फील्डर तेवतिया की तरफ गई थी गेंद जिन्होंने आगे की तरफ झुककर गेंद को लपकना चाहा लेकिन चूक गए| 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ चकमा खा गए थे डिफेंड करने के दौरान|

7.4 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

7.3 ओवर (0 रन) क्विक बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसपर अपर कट लगाना चाहा लेकिन बीट हो गए| अच्छा टेक कीपर द्वारा|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

6.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| 33/4 लखनऊ|

6.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार गेंद हार्दिक द्वारा| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| पड़कर अंदर की तरफ आई थी गेंद|

6.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद जिसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर तैनात, रन नहीं हुआ|

6.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

6.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

हार्दिक पंड्या गेंद लेकर आये हैं एक लम्बे समय के बाद...

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 32/4 लखनऊ की टीम!!! फ़िलहाल क्रीज़ पर दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाज़ी के आगे लखनऊ के टॉप तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए| गुजरात की टीम इस समय मैच में हावी होती हुई| लखनऊ के कप्तान चाहेंगे कि एक अच्छी साझेदारी की जाए...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पॉवर प्ले की समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ| 6 के बाद 32/4 लखनऊ|

5.5 ओवर (1 रन) इस बार गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| बढ़िया कीपिंग वेड द्वारा, अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया| चौका बचाया|

5.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हो पाया|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से अंदर आती गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.2 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार!! चूक गए मिड ऑन फील्डर!! अगर थ्रो लगता तो बल्लेबाज़ मुश्किल में आ सकते थे| गुड लेंथ पर खेलकर रन भागना चाहते थे लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

मैच रिपोर्ट