विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

GT vs RR Qualifier 1: इसके बावजूद सोशल मीडिया पर छा गए राशिद खान

बैटिंग पिच होने और राजस्थान की उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद राशिद (Rashid Khan) की गेंदबाजी सभी के सिर चढ़ कर बोली. 

GT vs RR Qualifier 1: इसके बावजूद सोशल मीडिया पर छा गए राशिद खान
GT vs RR: राजस्थान के लेग स्पिनर राशिद खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली पाली खत्म होने पर छाए राशिद खान
राशिद को नहीं मिला एक भी विकेट
फिर भी सोशल मीडिया पर राशिद...राशिद !
नई दिल्ली:

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही राजस्थान की  बल्लेबाजी खत्म हुई, वैसे ही अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) सोशल मीडिया पर छा गए. इस मैच में राशिद खान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जरूरतों को पूरा नहीं कर सके. और लाख कोशिशों के बावजूद राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिल सका, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया वाह राशिद, वाह राशिद कर उठा. और अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे राशिद का इकॉनमी रन रेट रहा, जो बैटिंग पिच होने और राजस्थान की उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद राशिद की गेंदबाजी सभी के सिर चढ़ कर बोली. 

यह भी पढ़ें: बटलर हुए 700 के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले बने सीजन के एकमात्र खिलाड़ी

यह देखिए सबूत

हर्षा भोगले ने भी जमकर सराहा राशिद को

बात में दम है इस फैन की

राशिद करामाती खान..यह नाम इन पर फिट बैठता है

यह भी पढ़ें:  बेटे को मुंबई इंडियंस में जगह नहीं मिलने पर आखिरकार बोले सचिन, दिल छू लेगी उनकी यह बात

राशिद की बॉलिंग का ब्रेक-अप देखिए

यह देखिए कि यह फैन नया पहलू लेकर आया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com