
Salman Butt on Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद अब गौतम गंभीर (Gauatm Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नया कोच नियुक्त किया गया है. गंभीर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. बोर्ड को उम्मीद है कि वह इस पद पर गंभीर दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता लाएंगे जिस पर हाल तक राहुल द्रविड़ शानदार सफलता के साथ काबिज थे. वहीं, गंभीर के भारतीय टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने रिएक्ट किया है. सलमान बट को लगता है कि गंभीर के सामने एक बड़ी चुनौती है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि "ये तो सभी को पता था कि आखिर में भारत का हेड कोच कौन बनेगा. गंभीर केकेआर के साथ कोच और कप्तान को तौर पर काफी सफल रहे हैं. केकेआर को उनकी कप्तानी में दो बार चैंपियन बनाया है और फिर अब मेंटर के साथ टीम के साथ जुड़े तो उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया है. गंभीर की कोचिंग भी शानदार रही है. अब वो टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. "
सलमान बट ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "गंभीर शानदार रणनीतिकार हैं. गंभीर लॉजिक के साथ किसी भी चीज के बारे में बात करते हैं .क्रिकेट की जो समझ है वह गंभीर के पास अच्छी है. गंभीर के साथ अच्छी बात ये है कि उनके पास सही रणनीति है. वो अपने लक्ष्य के प्रति काफी साफ है. गंभीर एक स्पष्ट सोच वाले इंसान है. '
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, हम सबको पता है कि गंभीर शानदार खिलाड़ी रहे हैं और मुझे लगता है कि कोच के लिए गंभीर एक बेहतर विकल्प हैं. लेकिन हां गंभीर के लिए भारत की कोचिंग करना आसान नहीं होगा. जो द्रविड़ करके गए हैं, उसे सफल तरीके से आगे ले जाना गंभीर के लिए एक चुनौती होगी.
सलमान बट ने आगे कहा, देखिए राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया वह आसान नहीं था. द्रविड़ ने कोचिंग उस समय छोड़ी है जब टीम ने वर्ल्ड कप जीता है .वनडे वर्ल्डकप का फाइनल खेली है. तो इसको ऐसे ही आगे ले जाना गंभीर के लिए एक चैलेंज की तरह होगा. '
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि, देखिए टीम इंडिया के पास इस समय सबकुछ है. टैलेंट है, गेंदबाज के रूप में बुमराह है. पैसे की कोई परेशानी नहीं है. युवा खिलाड़ियों की भरमार है. यानी गंभीर के पास इस समय सबकुछ है. अब गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि इसे बरकरार रखना, क्योंकि दूसरी टीम इंडिया को पछाड़ने की कोशिश करेगी. अब यहां से गौतम के लिए बड़ी चुनौती शुरू होने वाली है. लेकिन गंभीर एक बेहतरीन खिलाड़ी और कोच रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अब टीम इंडिया को यहां से कहां तक ले जाएंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं