विज्ञापन
3 years ago

कोमिला विक्टोरियंस ने रोमाचंक मुकाबले  में 1 रन से फाइनल मुकाबला जीतने हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीत  लिया है. फॉर्च्यून बरिशाल और कोमिला विक्टोरियंस के बीच फाइनल मुकाबला आज ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. कोमिला विक्टोरियंस ने कुल 11 मुकाबले में से 7 मैच जीते हैं. 

इस सीजन में आमने-सामने: फॉर्च्यून बरिशल बनाम कोमिला विक्टोरियन
फॉर्च्यून बरिशल 32 रन से जीता
फॉर्च्यून बरिशल 10 रन से जीता

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी तक के चैंपियंस :

  • ढाका ग्लेडियेटर्स ने बारिसल बर्नर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की- 2012
  • ढाका ग्लेडियेटर्स ने चटगांव किंग्स के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की- 2012/13
  • कोमिला विक्टोरियंस ने बारिसल बुल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की- 2015/16
  • ढाका डायनामाइट्स ने राजशाही किंग्स के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की- 2016/17
  • रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 57 रन से जीत दर्ज की- 2017/18
  • कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 17 रन से जीत दर्ज की- 2018/19
  • खुलना टाइगर्स के खिलाफ राजशाही रॉयल्स ने 21 रन से जीत दर्ज की- 2019/20
  • कोमिला विक्टोरियंस ने फॉर्च्यून बरिशाल को 1 रन से हराया- 2022

फॉर्च्यून बरिशाल प्लेइंग इलेवन-मुनीम शहरियार, क्रिस गेल, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शाइकत अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, तौहीद हिरदोय, मुजीब उर रहमान, मेहदी हसन राणा, शफीकुल इस्लाम

 कोमिला विक्टोरियंस प्लेइंग इलेवन : लिटन दास (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इमरुल कायेस (सी), फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, महमूदुल हसन जॉय, अरिफुल हक, अबू हैदर रोनी, शोहिदुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम

कोमिला विक्टोरियंस बनी चैंपिनय
कोमिला विक्टोरियंस बनी चैंपियन, 1 रन से रोमांचक मुकाबले में मिली जीत
मैच आखिरी गेंद तक पहुंच चुका है, अब 1 गेंद पर तीन रनों की जरूरत है
मैच अपने रोमांचक मोड़ पर खड़ा है कोई भी टीम यहां से जीत सकती है

Score Update
फॉर्च्यून बरिशाल जीत के नजदीक, 4 गेंदों में 9 रनों की जरूरत
Score Update
फॉर्च्यून बरिशाल को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत
फॉर्च्यून बरिशाल जीत के लिए अभी भी 135 रनों की जरुरत, 9 विकेट हाथ में
Score Update
फॉर्च्यून बरिशाल को 5 रन पर लगा पहला झटका स्कोर - 5/1
Score Update
कोमिला विक्टोरियन ने फॉर्च्यून बरिशाल के सामने जीत के लिए रखा 152 रनों का लक्ष्य
सुनील नारेन के बाद मोइन अली ने खेली शानदारी पारी, 32 गेेंदों में बनाए 38 रन
score Update
Comilla Victorians ने 19 ओवरों में बनाए 148 रन
Score Update
15 ओवर के बाद 116/6
ब्रावो की 38 की उम्र में भी शानदार फील्डिंग
गजब की फील्डिंग
Score Update
11 ओवर के बाद स्कोर 96/6
Score Update -OUT
फॉफ डू प्लेसिस 4 रन बनाकर आउट, स्कोर 86/4
सुनील नरेन की पारी धाकड़ पारी
Score Update
Comilla Victorians -6 ओवर 78/3
Score Update -OUT
कोमिला विक्टोरियंस की तीसरा विकेट गिरा, महमूदुल हसन रन आउठ हुए
Score Update
सुनील नारेन 23 गेदों में 57 रन बनाकर आउट
Score Update
सुनील नारेन ने 21 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक, लगाए 5 चौके और 5 छक्के
Score Update पहला विकेट
Score Update शाकिब अल हसन ने लिटन दास को चलता किया
Score Update
सुनील नारेन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं 13 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com