विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा संयोग

Test Cricket: 26 दिसंबर(Boxing Day Test)) 2020 को 6 टीमों के बीच टेस्ट मैचों की शुरूआत हुई. जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Ins), न्यूजीलैंड- पाकिस्तान (NZ vs PAK) और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका (SA vs SL)  की टीम शामिल रही. भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न में टेस्ट खेला जा रहा है तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच सेंचुरियन में तो न्यूजीलैंड- पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बे ओवल, माउंट मुंगनुई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा संयोग
टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा संयोग

Test Cricket: 26 दिसंबर(Boxing Day Test)) 2020 को 6 टीमों के बीच टेस्ट मैचों की शुरूआत हुई. जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Ins), न्यूजीलैंड- पाकिस्तान (NZ vs PAK) और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका (SA vs SL)  की टीम शामिल है. भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच सेंचुरियन में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसके अलावा न्यूजीलैंड- पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बे ओवल, माउंट मुंगनुई में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इन टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा संयोग ये हुआ है जो टेस्ट क्रिकेट के 143 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. दरअसल 26 दिसंबर को, यानि एक ही दिन 3 विकेटकीपर कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे. टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में ऐसा संयाग पहली बार हुआ. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेकीपर कप्तान टिम पेन (im Paine) टॉस के लिए उतरे.

NZ vs PAK: आखिरी सत्र में विकेट नहीं ले पाए तो भड़क उठे यासिर शाह, बल्लेबाज से कहा- 'आउट हो जा भूतनी के..'देखें Video

वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए टेस्ट में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टॉस के लिए मैदान पर जो खुद विकेटकीपर हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर कप्तान क्विंटन डिकॉक ( Quinton de Kock) टॉस के लिए उतरे. बता दें कि बाबर आजम चोटिल हैं जिसके कारण उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद रिजवान कप्तानी कर रहे हैं.

Aus vs Ind: कप्तान रहाणे ने डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज के लिए मैदान पर ऐसा कर जीत लिया दिल

मेलबर्न में पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत की टीम पहली पारी में 1 विकेट पर 36 रन बनाए हैं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर आउट हो चुकी हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: