
इस बात में कोई शक नहीं कि प्रतिभा के मामले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)बेहद खास हैं लेकिन वे बार-बार पारी की शुरुआत में ही जोखिमभरा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को हुए तीसरे वनडे मैच (West Indies vs India, 3rd ODI) में भी पंत ने यही कहानी दोहराई. उन्होंने बैटिंग के लिए आते ही वेस्टइंडीज के फेबियन एलेन की गेंद को स्टेप आउट करके उड़ाने की कोशिश की और पहले ही गेंद पर कीमो पॉल को कैच थमा बैठे. अपने इस शॉट और खाता नहीं खोल पाने को लेकर पंत (Rishabh Pant) निराश नजर आए. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)भी पंत के इस शॉट पर अपनी निराशा और गुस्से को छुपा नहीं सके. सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने भी खराब शॉट सिलेक्शन के लिए पंत को ट्रोल करने में कसर नहीं छोड़ी. ऐसे समय जब टीम इंडिया के समक्ष मैच में जीत के लिए 35 ओवर में 241 रन बनाने का मुश्किल टारगेट था, पंत का यूं गोल्डन डक पर आउट होना उन्हें निराश कर गया. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी (नाबाद 114 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली लेकिन पंत की इस तरह का गैरजिम्मेदाराना रवैया फैंस को पसंद नहीं आया (Rishabh Pant's Shot Selection Upsets Fans)). नजर डालते हैं पंत के इस अंदाज में आउट होने पर लोगों की प्रतिक्रिया पर...
अंगूठे में चोट को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा- अगर यह फ्रैक्चर होता तो...
This is a shot that Rishabh Pant will want to forget but shouldn't. It should remind him of how much ability he is wasting. He is a batsman-keeper, not the other way around, so his batting must speak for him even more.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 14, 2019
Rishabh Pant is highly overrated player.He plays only in IPL & when it comes to international games he doesn't play upto mark & always get out by playing irresponsible shots.Time came to give Chance to Sanju Samson or Ishan Kishan otherwise Dhoni have to play till #WC23.#INDvsWI
— MS (@EngineerMs16) August 15, 2019
Time for Team India to give chance to Sanju Samson and Ishan Kishan until Rishabh Pant learns from his mistakes @vikrantgupta73 @rawatrahul9 #AskSportsTak
— GodlSuraj (@GodLikeSuraj) August 15, 2019
Enough of babysitting the babysitter. Teach him the value of a wicket with some punishment.#RishabhPant #INDvWI
— Ashok Mithra D (@mithra_d) August 14, 2019
Absolutely ri8 its a Indian cricket team not a gully cricket should understand his importance at the team and value of his wicket. Casual approach.
— Ayon Adhikary (@AyonAdhikary6) August 15, 2019
Sanju Samson is also good prospect for wicket keeping..
— Pradeep Mani (@pradeepmtp) August 15, 2019
पंत (Rishabh Pant) के आउट होने के तरीके पर तल्ख रिएक्शन देते हुए एक फैन ने उन्हें ओवररेटेड खिलाड़ी बताया. एक अन्य ने कहा कि पंत अपनी गलतियों से सबक नहीं लेते तो संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जाना चाहिए. एक अन्य फैन ने राय जताई कि विकेट की अहमियत बताने के लिए पंत को कुछ 'सजा' दी जानी चाहिए. बुधवार को खेले गए बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 240 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने 41 गेंदों पर 72 और ईविन लुई ने 29 गेंदों पर 43 रन की जोरदार पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. जवाब में खेलते हुए भारत ने 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच में 65 रन की पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं